Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में MBBS की सौ सीटों पर मिलेगा एडमिशन, राज्य में अब इतने विद्यार्थी पा सकेंगे दाखिला

    By Sunil RajEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 10:30 PM (IST)

    Purnia Medical College यह मेडिकल कॉलेज आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना के तहत संचालित है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया में 21 विभागों में 80 फैकल्टी की नियुक्ति की गई है। प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मिलाकर 2560 सीटें हो जाएंगी।

    Hero Image
    प्रदेश का 11 वां मेडिकल कॉलेज होगा पूर्णिया, अब राज्य में एमबीबीएस की सीटें हुईं 1390।

    राज्य ब्यूरो, पटना: पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चालू शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की सौ सीटों पर नामांकन हो सकेगा। मंगलवार को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने बिहार के 11 वें नए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस सत्र से 100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन की अनुमति दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतने छात्र पा सकेंगे दाखिला

    अब राज्य के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1390 हो जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 100 सीटों पर नामांकन को लेकर राज्य सरकार ने एनएमसी को अंडरटेकिंग दे दी थी।

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य को भेजे गये स्वीकृति पत्र में एनएमसी ने कहा है कि परमिशन ऑफ मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड द्वारा नव स्थापित कॉलेज की 17 जनवरी 2023 को मूल्यांकन रिपोर्ट की 13 मार्च 2023 को भौतिक जांच की गई।

    इसमें कॉलेज की संरचना, सुविधा, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, छात्रावास, अस्पताल, शिक्षकों की उपलब्धता, उनका अनुभव, प्रकाशन, उनके आवास, ट्यूटर, नर्सिंग स्टॉफ और पारामेडिकल स्टॉफ के साथ सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।

    80 फैकल्टी की नियुक्ति की गई

    यह मेडिकल कॉलेज आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के तहत संचालित है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया में 21 विभागों में 80 फैकल्टी की नियुक्ति की गई है। राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में अभी 1290 एमबीबीएस की सीटें हैं।

    पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों की वृद्धि होने से सीटों की संख्या 1390 हो जाएगी। राज्य के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 1170 सीटें हैं। दोनों मेडिकल कॉलेजों को मिलाकर यह संख्या 2560 सीटें हो जाएंगी जहां मेडिकल की स्नातक स्तर की पढ़ाई संभव हो जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner