तेजस्वी यादव और राजश्री का खास अंदाज लोगों को आया पसंद, पटना की सड़क पर नवदंपती ने किया ऐसा ही काम
बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक घराने लालू यादव परिवार की छोटी बहू का अंदाज बड़ी बहू ऐश्वर्या से जुदा है। तेजस्वी यादव और रेचल उर्फ राजश्री की शादी भी घ ...और पढ़ें

पटना, आनलाइन डेस्क। Tejashwi Yadav and Rachel alias Rajshree: बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक घराने लालू यादव परिवार की छोटी बहू का अंदाज बड़ी बहू ऐश्वर्या से जुदा है। तेजस्वी यादव और रेचल उर्फ राजश्री की शादी भी घर के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी से अलग अंदाज में हुई थी। नए जोड़े का शादी के बाद का अंदाज भी जुदा है। तेजस्वी और राजश्री की कुछ तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों अपने आवास के बाहर निकलकर सड़क पर घूमते दिख रहे हैं। इस दौरान राजश्री राजद कार्यकर्ताओं से मिलकर उत्साहित दिख रही हैं। उन्होंने खुद से बड़ी उम्र के लोगों के पैर भी छुए।
लोगों से मिलने के लिए आवास से बाहर आए तेजस्वी-राजश्री
दरअसल, शादी के बाद तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ पटना लौटे तो सीधे मां राबड़ी देवी के आवास पर गए। नवदंपती तब से इसी जगह पर हैं। इस बीच राजद कार्यकर्ता और तेजस्वी यादव के समर्थक नवदंपती को देखने और बधाई देने के लिए रोजाना राबड़ी देवी के आवास पर लोगों की भीड़ जुट रही है। ऐसी ही भीड़ गुरुवार को भी हुई थी। लोग तेजस्वी और उनकी पत्नी को देखने के लिए आवास के अंदर जाना चाहते थे। यह खबर मिली तो तेजस्वी भीड़ को देखते हुए उनसे मिलने बाहर ही चले आए। उनके साथ राजश्री भी थीं। दोनों ने सड़क पर टहलते हुए लोगों से मुलाकात की।
राजद पटना ने शेयर किए कई वीडियो
राजद की पटना इकाई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पूरे वाकये का वीडियो भी शेयर किया। इसमें दिख रहा है कि तेजस्वी और उनकी पत्नी से मिलने के लिए समर्थकों की भीड़ लग गई है। तेजस्वी की पत्नी राजश्री जिस तरह आम लोगों और राजद कार्यकर्ताओं से मुखातिब हो रही हैं, उससे इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि आगे चलकर वे भी परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह सक्रिय सामाजिक जीवन में कदम रख सकती हैं। आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी के बाद भी दंपती की कई तस्वीरें सामने आई थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।