Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: एशिया पुरुष हॉकी खेल को लेकर लोगों में जोश हाई, महज दस मिनट में बुक हुए सभी मैचों के टिकट

    पटना में एशिया पुरुष हॉकी के टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही 10 मिनट में सारे टिकट बिक गए। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अनुसार दूसरा दौर भी आयोजित किया जाएगा। खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए ट्रॉफी गौरव यात्रा सहरसा मधेपुरा और शेखपुरा पहुंची जहाँ ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया और खेल प्रेमियों को आयोजन के महत्व के बारे में बताया गया।

    By Akshay Pandey Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:30 AM (IST)
    Hero Image
    चरम पर हाकी का जुनून, 10 मिनट में बिके सभी टिकट (सोशल मीडिया फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। एशिया पुरुष हॉकी के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हुई। प्रतियोगिता को लेकर प्रशंसकों का उत्साह इस कदर रहा कि 10 मिनट के अंदर ही लीग तक के मैचों के सभी टिकट बुक हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट जिनी पोर्टल और एप पर कुछ ही देर में टिकट सोल्ड आउट दिखाने लगे। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि निःशुल्क टिकट खरीदने के लिए एप और पोर्टल पर लिंक ओपन होते ही पहले राउंड के लिए खेल प्रमियों ने टिकट बुक करना शुरू कर दिया गया था।

    10 मिनट के अंदर ही सभी टिकट बुक कर लिए गए। उन्होंने कहा कि जो लोग टिकट नहीं ले पाए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए दूसरा राउंड भी दिया जाएगा।

    ट्रॉफी देख खेल प्रेमियों ने थामी हॉकी स्टिक

    एशिया हॉकी के प्रति रुचि जगाने, खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और ऐतिहासिक आयोजन में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को ट्रॉफी गौरव यात्रा सहरसा, मधेपुरा और शेखपुरा पहुंची।

    सहरसा के प्रेक्षा गृह में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुनील झा, डीडीसी संजय कुमार निराला, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार, एडीएएम निशांत कुमार ने ट्रॉफी का स्वागत किया।

    मधेपुरा के बीपी मंडल स्टेडियम में आयोजित स्वागत समारोह में विधानसभा के उपाध्यक्ष जन नायक यादव, मधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह, जिला खेल पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी, जिला भू अर्जन पदाधिकार अमन कुमार ने खेल प्रेमियों को आयोजन के महत्व से अवगत कराया।

    शेखपुरा के टाउन हाल में आयोजित ट्रॉफी गौरव यात्रा के स्वागत समारोह में सांसद शंभु शरण पटेल, जिलाधिकारी आरिफ खान, पुलिस अधीक्षक बलराम कुमार चौधरी, एडीएएम लखविंदर पासवान ने सांकेतिक रूप से हॉकी खेली।