Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के कई इलाकों में वाटर लॉगिंग से लोग परेशान, सारा काम ठप, सड़कों पर बह रहा है गंदा पानी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    पटना के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक डाकबंगला चौराहा और स्टेशन 3 से 4 फीट तक पानी में डूब गया है। कंकड़बाग राजेंद्र नगर पटना सिटी राजीव नगर के कई हिस्सों में जलभराव ने यातायात प्रभावित है। कई लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है जिससे सारा काम पूरी तरह से ठप हो गया है।

    Hero Image
    पटना जंक्शन गोलंबर पर जमा वर्षा का पानी। जागरण

    डिजिटल डेस्क, पटना। पटना में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। सड़कों, रेलवे ट्रैक और बाजारों में जलजमाव से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों और प्लेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है और कई जगहों पर दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक डाकबंगला चौराहा और स्टेशन 3 से 4 फीट तक पानी में डूब गया है। कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पटना सिटी, राजीव नगर के कई हिस्सों में जलभराव ने यातायात प्रभावित है। कई लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे सारा काम पूरी तरह से ठप हो गया है।

    भारी बारिश के कारण शहर में पानी जमा हो गया है और नालों और नालियों की सफाई न होने के कारण पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पा रही है। कुछ इलाकों में सड़कों की खुदाई के कारण भी जलजमाव हो रहा है।

    राजीव नगर नाला का पानी रोड पर आ गया है। इस इलाके में कई जगहों पर नाला खुला हुआ है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। गली मुहल्ला में पानी घुसने से लोग परेशान हो रहे है लोगों की माने तो तो वो लोग अपनी जरूरी से जरूरी काम को छोड़कर घर में बैठे हुए है।

    गर्दनीबाग अस्पताल

    पटना में जोरदार बारिश दो दिनों से हो रही है जिससे गर्दनीबाग के अस्पताल, विधानसभा परिसर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का आवास, एमएलसी नीरज कुमार का आवास, पीएमसीएच और एनएमसीएच समेत कई प्राइवेट अस्पताल समेत कई स्कूलों के साथ ही शहर की मुख्य सड़कें और गली मोहल्लों में जलजमाव हो गया। वहीं कंकड़बाग के मेदांता अस्पताल में भी जलजमाव देखने को मिला है। खेतान और हथुआ मार्केट बंद है वहीं के कई दुकानों में पानी भरा हुआ है।

    मौसम विभाग का अलर्ट

    मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। अगर हालात यही रही तो पटना के कई इलाकों की हालात खराब होने वाली है। लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा।