Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी सुपर स्‍टार पवन सिंह मुंबई में फुटपाथ पर बैठे दिखे, बिहार के लड़के ने बताई पूरी बात

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 07:06 PM (IST)

    Pawan Singh News भोजपुरी के सुपर स्‍टार पवन सिंह के पास आज दौलत की कमी नहीं है। फिर भी वे मुंबई में फुटपाथ पर बैठकर आखिर क्‍या कर रहे थे? वह भी गंजी और शार्ट पैंट में बेगूसराय के युवक ने पूरी बात बताई है।

    Hero Image
    Pawan Singh News: मुंबई में अपने आवास के बाहर बैठे भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह। इलस्‍ट्रेशन - जागरण

    बीहट (बेगूसराय), संवाद सूत्र। भोजपुरी के सुपर स्‍टार पवन सिंह अपनी गायकी और फिल्‍मों में शानदार अभिनय की वजह से किसी पहचान के मुंहताज नहीं हैं। वे मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। भोजपुर के जिला मुख्‍यालय आरा में भी उनका घर है, लेकिन वे फिल्‍मों और अलबम की शूटिंग के सिलसिले में अधिकतर मुंबई में ही रहते हैं। बेगूसराय के एक शख्‍स ने पवन सिंह की एक तस्‍वीर साझा की है, जिसमें वह बिल्‍कुल घरेलू कपड़ों में फुटपाथ पर बैठे नजर आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय जिले के बीहट जागीर टोला निवासी स्व. उमेश सिंह के दिव्यांग पुत्र कुंदन कुमार, पवन सिंह के जबर्दस्‍त फैन हैं। वे अपने चहेते स्‍टार से मिलने के लिए पटना से ट्रेन पकड़कर मुंबई पहुंच गए थे। मुंबई में पूछते-पूछते वह भोजपुरी स्टार पवन सिंह के आवास पहुंच गए। तीन दिनों तक दिन भर पवन सिंह के आवास के सामने बैठकर उनसे मिलने के लिए इंतजार करते रहे।

    जब पवन सिंह को इसकी जानकारी मिली कि एक दिव्यांग मिलने आया है, तो वे अपने घर से बाहर निकल आए और सड़क किनारे आकर जमीन पर बैठ अपने फैन कुंदन कुमार से मुलाकात की और आने की वजह पूछी। इस पर दिव्यांग कुंदन कुमार ने बताया कि हम आपके फैन हैं, बहुत दिनों से मिलना चाह रहे थे। बस ट्रेन से मुंबई आ गए। दिन भर आपके डेरा के सामने रहता था और रात में सूरत चला जाता था और ट्रेन में ही सोया रहता था।

    दो हजार किलोमीटर चलकर मुंबई आने वाले फैन को देखकर वे हतप्रभ थे। इसके बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह उन्हें अपने घर ले गए और साथ बैठकर खाना खिलाया। इसके बाद मंहगा मोबाइल और ट्रेन खर्च देकर विदा किया। इस अवसर पर दिव्यांग कुंदन कुमार ने कहा कि उसकी इच्छा है कि आपके साथ एक डांस कर पर्दे पर देश दुनिया को दिखाई दूं। यही अंतिम इच्छा है। विगत दिनों बीहट में गायिका देवी के कार्यक्रम में भी उन्होंने डांस किया। बीहट के लाल की इस दीवानगी पर हर कोई गौरवान्वित है।