Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News:'कठपुतली की तरह काम कर रहा चुनाव आयोग', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लगाए गंभीर आरोप

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग को राहुल गांधी के पत्र के जवाब में उसे पीएम मोदी की कठपुतली बताया। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सवाल उठाते हुए लाखों लोगों के मताधिकार से वंचित होने की आशंका जताई। 

    By Agency News Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 27 Jun 2025 02:42 PM (IST)
    Hero Image

    पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल। (जागरण)

    एजेंसी, पटना। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को चुनाव आयोग द्वारा लिखे गए पत्र के जवाब में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम चुनाव आयोग पर बात करेंगे।

    राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के विभिन्न नेता लगातार इन मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग पीएम मोदी की कठपुतली की तरह चल रहा है।

    बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इससे लाखों लोग मताधिकारी से वंचित हो जाएंगे।

    विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर उन्होंने कहा कि जिसे वे अमृत काल कहते हैं, वह अघोषित आपातकाल है।

    जिस नेता ने आपातकाल लगाया, वह संविधान के माध्यम से था; उन्होंने इसे हटाया, इसके लिए माफी मांगी, जनता ने माफी स्वीकार की और उसी नेता, उसी पार्टी को 353 सीटें दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें