Patna Zoo: तेज प्रताप ने जानवरों को दिए नए नाम, गुवाहाटी से आए ब्लैक पैंथर और मादा गैंडा की अब ये होगी पहचान
गुवाहाटी जू में ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) कृष्णा संजय गांधी जैविक उद्यान में बघीरा के नाम से जाना जाएगा। वहीं मादा गैंडा घटंकी का नाम सीमा होगा। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव वन्य प्राणी अदला बदली कार्यक्रम के तहत गुवाहाटी जू से लाए गए जानवरों को देखने के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंचे। ब्लैक पैंथर और गैंडा का नामकरण भी कर दिए।

जागरण संवाददाता, पटना: गुवाहाटी जू में ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) कृष्णा संजय गांधी जैविक उद्यान में बघीरा के नाम से जाना जाएगा। वहीं, मादा गैंडा घटंकी का नाम सीमा होगा।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव वन्य प्राणी अदला-बदली कार्यक्रम के तहत गुवाहाटी जू से लाए गए जानवरों को देखने के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंचे। ब्लैक पैंथर और गैंडा का नामकरण भी कर दिए।
क्वारंटाइन किए गए गुवाहाटी जू से आए कई जानवर
एक जोड़ा हूलोक गिब्बन आया है, उसका नामकरण अभी नहीं किया गया है। मंत्री ने घोषणा की कि ब्लैक पैंथर और गैंडा का क्वारंटाइन पीरियड समाप्त होते ही दर्शकों को देखने के लिए केज में रखा जाएगा।
आज दिनांक 29/06/2023 को पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्धान में आये तीन नए मेहमान हूलोक गिब्बन ,मादा राइनो और ब्लैक पैंथर को देखने पहुँचा साथ ही इनका नामकरण भी किया,ब्लैक पैंथर को बघीरा और मादा गैंडा का नाम सीमा रखा,जल्द ही बिहारवासी इन्हें देख सकेंगे🥰#TejPratapYadav pic.twitter.com/1wAndiTkOf
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 29, 2023
हुलोक गिब्बन का नया केज बनने के बाद उसे उसमें छोड़ा जाएगा, उसी समय हुलोक गिब्बन का भी नामकरण किया जाएगा।
उद्यान निदेशक सत्यजीत कुमार ने बताया कि हूलोक गिब्बन और ब्लैक पैंथर को प्राणी अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। कम से कम 21 दिनों तक रखा जाएगा। गुवाहाटी से 33 घंटे के सफर तय करके वन्य प्राणी पटना पहुंचे हैं।
चिकित्सक आरके पांडेय ने बताया कि सभी जानवर स्वस्थ हैं। वहीं, संजय गांधी जैविक उद्यान ब्लैक पैंथर, गैंडा और हूलोक गिब्बन के बदले में एक मादा जिराफ दी है। जिराफ को गुवाहाटी भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।