Patna Zoo Ticket Price: पटना चिड़ियाघर की सैर हुई महंगी, सभी टिकट का बढ़ा दाम, जानें नई एंट्री फीस
पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान सहित राज्यभर के पार्कों के प्रवेश शुल्क में वृद्धि की गई है। एक अप्रैल से बढ़ी दर पर दर्शकों को प्रवेश मिलेगा। संजय गांधी जैविक उद्यान में अब 50 रुपये प्रति व्यस्क और 20 रुपये प्रति बच्चे का प्रवेश शुल्क लगेगा। राजधानीवाटिका में नौकायन शुल्क में वृद्धि की गई है। मार्निंगवाक शुल्क में भी वृद्धि कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने गुरुवार को संजय गांधी जैविक उद्यान सहित राज्यभर के पार्कों के प्रवेश शुल्क में वृद्धि कर दिया है। एक अप्रैल से बढ़ी दर पर दर्शकों को प्रवेश मिलेगा। संजय गांधी जैविक उद्यान में अब 50 रुपये प्रति व्यस्क तथा प्रति बच्चे 20 रुपये प्रवेश शुल्क लगेगा। नौकायन, शिशु उद्यान सबका शुल्क बढ़ गया है। मार्निंगवाक शुल्क में भी वृद्धि कर दी गई है।
राजधानीवाटिका में प्रवेश शुल्क पूर्व की तरह प्रति व्यस्क 20 रुपये और प्रति शिशु 10 रुपये लगेगा। राजधानी के सभी पार्कों का शुल्क पांच से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया। कई नए पार्कों में पांच रुपये प्रवेश शुल्क लगा दिया गया।
राजधानीवाटिका में अवकाश एवं रविवार को 20 मिनट नौकायन करने पर पूर्ण शुल्क देना पड़ेगा। वर्तमान में 45 मिनट नौकायन करने का समय था, अब 30 मिनट हो गया तथा रविवार व अवकाश के दिन 20 मिनट ही नौकायान करना है। राजधानीवाटिका में सिर्फ नौकायान के शुल्क में वृद्धि की गई है। मृत्युंजय मानी की रिपोर्ट
चिड़ियाघर अभी एक अप्रैल से
- प्रवेश शुल्क प्रति व्यस्क 30 से बढ़कर 50 रुपये
- प्रवेश शुल्क प्रति शिशु 10 से बढ़कर 20 रुपये
- 10 से अधिक छात्रों का समूह 05 से बढ़कर 10 रुपये
- 10 से अधिक कालेज के छात्र 05 से बढ़कर 30 रुपये
- पहली जनवरी को व्यस्क 100 से बढ़कर 150 रुपया
- पहली जनवरी को शिशु 50 से 60 रुपया
- शिशु उद्यान में प्रवेश 05 से बढ़कर 10 रुपया
- नौकायान दो सीटर 80 से बढ़कर 100 रुपया
- नौकायान चार सीटर 100 से बढ़कर 120 रुपया
- मछलीघर प्रति शिशु 5 से बढ़कर 10 रुपया
- मछली घर प्रति व्यस्क 10 से बढ़कर 20 रुपया
- त्रैमासिक पास 1,000 से बढ़कर 1,500 रुपया
- अद्धवार्षिक 1,600 से बढ़कर 2,000 रुपया
- वार्षिक में कोई इजाफा नहीं
वरिष्ठ नागरिक
- त्रैमासिक पास 500 से बढ़कर 700 रुपया
- अद्धवार्षिक 800 से बढ़कर 1,000 रुपया
- वार्षिक 1,200 से बढ़कर 1,500 रुपया
- राजधानीवाटिका सीट अभी शुल्क
- पैडल वोट नौकायान प्रति आधा घंटा दो 80 से बढ़कर 100 रुपया
- पैडल वोट नौकायान प्रति आधा घंटा चार 100 से बढ़कर 150 रुपया
- शिकारा आधा घंटा के लिए चार 200 से बढ़कर 300 रुपया
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।