Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जू के 3D थियेटर का शुल्क हुआ कम तो निशाचर भवन हुआ मुफ्त, जानें क्या हुए बदलाव Patna News

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 08 Aug 2019 09:49 AM (IST)

    पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में थ्री-डी थियेटर में टूडी पर्दे पर डिस्कवरी चैनल की मूवी दिखाई जाएगी। साथ ही कुछ अन्य बदलाव भी हुआ हैं। जानें। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना जू के 3D थियेटर का शुल्क हुआ कम तो निशाचर भवन हुआ मुफ्त, जानें क्या हुए बदलाव Patna News

    पटना, जेएनएन। संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में चलने वाले थ्रीडी थियेटर के टिकट का शुल्क कम हो गया है। इसके साथ ही हाल में शुरू किए गए टू-डी थियेटर का शुल्क घोषित कर दिया गया। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निर्देश पर थ्री-डी थियेटर का नये सिरे से शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि निशाचर भवन में प्रवेश नि:शुल्क कर दिया गया है। यहां प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपये तथा प्रति शिशु पांच रुपये का टिकट लगता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्यान में थ्री-डी थियेटर में टूडी पर्दे पर डिस्कवरी चैनल की मूवी दिखाई जाएगी। फिलहाल यहां तीन मूवी उपलब्ध है। उद्यान और डिस्कवरी चैनल के बीच एक साल के लिए एकरारनामा हो गया है। यही नहीं वन्य प्राणियों से जुड़े चैनल और संस्थानों से मूवी के लिए उद्यान प्रशासन संपर्क कर रहा है। एक से बढ़कर एक टूडी फिल्में यहां दिखाई जाएंगी।

    थ्री-डी थियेटर में थ्री-डी फिल्म के शुल्क में कमी ला दी गयी है। प्रति व्यक्ति वयस्क के टिकट की दर 50 रुपये से घटाकर 30 रुपये तथा प्रति शिशु 25 रुपये से टिकट घटाकर 15 रुपये कर दी गई है। दूसरी तरफ थ्री-डी थियेटर में थ्री-डी पर्दे पर फिल्म 10 या उससे अधिक के ग्रुप में देखने पर प्रति वयस्क 20 रुपये तथा प्रति शिशु 10 रुपये लगेगा, जबकि थ्री डी थियेटर में टूडी के पर्दे पर फिल्म देखने पर 20 रुपये प्रति व्यक्ति तथा प्रति शिशु 10 रुपये का टिकट लगेगा। ग्रुप में 10 व्यक्ति से अधिक से रहने पर टूडी में प्रति व्यक्ति 10 रुपये तथा प्रति शिशु पांच रुपये लगेगा।

    देखिए वन्य प्राणियों पर फिल्म

    - टू-डी फिल्म : 10.00 बजे, 12.00 बजे और 3.00 बजे से

    थ्री-डी फिल्म : 11.00 बजे, 1.00 बजे और 4.00 बजे।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप