Bihar Weather: बिहार के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, पटना समेत कई जिलों में छाए रहेंगे बादल; इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार के मौसम में बदलाव दिख रहा है। पटना समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सीतामढ़ी शिवहर भागलपुर समेत नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में औरंगाबाद में सबसे अधिक बारिश हुई जबकि पटना का तापमान सामान्य रहा।

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मानसून की ट्रफ लाइन फिरोजपुर, चंडीगढ़, देहरादून, खीरी, पटना, बांकुड़ा, दीघा होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व से उत्तर पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है। इनके प्रभाव से पटना समेत अधिकांश हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य के नौ जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, भागलपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। तीन-चार दिनों के दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है।
शुक्रवार को पटना और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी से मौसम सामान्य रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिणी और उत्तरी हिस्से के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। औरंगाबाद के मदनपुर में 120.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति
सीतामढी के बोखरा में 108 मिमी, अररिया में 101.6 मिमी, औरंगाबाद में 82.4 मिमी, सीतामढी के रून्नीसैदपुर में 73.8 मिमी, सीवान के भगवानपुर हाट में 70.4 मिमी, दरभंगा के कमतौल में 62.6 मिमी, लखीसराय के बरहिया में 59.2 मिमी, शिवहर में 58.2 मिमी, रोहतास के दिनारा में 55.4 मिमी, 49.2 मिमी लखीसराय के चानन में 45 मिमी, रोहतास के इंद्रपुरी में 45 मिमी बारिश दर्ज की गई।
वहीं, अरवल में 40.2 मिमी, गयाजी के बाराचट्टी में 40.2 मिमी, भोजपुर के पीरो में 39.2 मिमी, किशनगंज में 37.8 मिमी, पटना जिले के अथमलगोला में 37.2 मिमी, गयाजी के डोभी, रोहतास के चेनारी में 34.2 मिमी पटना में 34.2 मिमी और औरंगाबाद के नवीनगर में 32.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर | अधिकतम (डिग्री सेल्सियस) | न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस) |
---|---|---|
पटना | 31.7 | 27.0 |
गयाजी | 30.8 | 24.6 |
भागलपुर | 32.0 | 26.8 |
मुजफ्फरपुर | 32.0 | 27.5 |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।