Patna News: पहले से ही जलभराव, अब भारी बारिश से हालात बिगड़े; राहत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
पटना में भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्दनीबाग कंकड़बाग और राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में जलजमाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। नगर निगम की टीमें पानी निकालने में जुटी हैं और हेल्पलाइन नंबर 155304 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में बीते सोमवार से भारी बारिश शुरू हो गई थी। इसके साथ ही गर्दनीबाग, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र समेत दर्जनों मोहल्लों की हालत जलजमाव से नारकीय हो गई थी। गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक हुई बारिश से इस जलजमाव की स्थिति और बदतर हो गई। सबसे बुरा हाल मोहल्लों की गलियों का था।
जलजमाव के कारण लोग दूध और सब्जी खरीदने भी नहीं जा सके। कंकड़बाग के यशोदा देवी पथ पर देर शाम तक जलजमाव कम नहीं हुआ। पार्षद ने अपने घर के सामने मशीन लगवाकर पानी को दूसरी तरफ धकेलवा दिया।
वहीं, पटना नगर निगम और बुडको की टीम गुरुवार रात से ही पानी निकालने के प्रयास में जुटी थी। न्यूनतम समय में जल निकासी का असर सिर्फ वीआइपी कही जाने वाली मुख्य सड़कों पर ही दिखा। हालांकि, यहां भी सड़क के किनारे जलजमाव था।
डीएम आवास से समाहरणालय के बीच मुख्य निशान से लेकर एसएसपी कार्यालय के सामने तक जलजमाव था। चिरैयाटांड़ पुल, गर्दनीबाग, पटना जंक्शन के नीचे दोपहर तक पानी की निकासी नहीं हो सकी।
पटना नगर निगम के अनुसार, विधानसभा, राजेंद्र नगर, मीठापुर, पटना सिटी, सब्जीबाग, बारी पथ, करबिगहिया, द्वारिकापुरी, बाईपास, दीघा, खेतान मार्केट, गांधी मैदान, हवाई अड्डा, बोर्ड कॉलोनी समेत कई निचले इलाकों में कुछ ही घंटों में जल निकासी सुनिश्चित कर ली गई। नगर आयुक्त और सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी तथा नगर प्रबंधक शहर का निरीक्षण कर रहे हैं।
आम लोगों की शिकायत पर पहुंची टीम
पटना नगर निगम को पाटलिपुत्र कॉलोनी, पाटलिपुत्र स्टेशन, कंकड़बाग और राजेंद्र नगर इलाकों में जल निकासी की शिकायतें मिलीं। इसके बाद टीम ने जाकर वहां से पानी निकालने की बात कही। इस बार इन इलाकों में जल निकासी अपेक्षाकृत धीमी रही।
निगम की क्विक रिस्पांस टीम ने पंप लगाकर कई इलाकों से पानी निकाला। कुल 19 टीमें दिन-रात जल निकासी में लगी रहीं। संप हाउस के जलस्तर की लगातार जाँच की जा रही थी।
जल निकासी की शिकायत 155304 पर करें
पटना नगर निगम के सभी अंचलों में मशीनों के माध्यम से जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था है। नगर आयुक्त ने आम जनता से अपील की है कि अगर उनके क्षेत्र में कोई समस्या हो तो वे 155304 पर शिकायत करें।
पटना नगर निगम कुछ ही घंटों में जलभराव की समस्या का समाधान कर देगा। हेल्पलाइन और 19 क्यूआरटी 24 घंटे, सातों दिन आम जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।