Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetable Price Hike: पटना में दिख रहा मौसम में बदलाव का असर, आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 10:35 PM (IST)

    पटना में मौसम बदलने से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। टमाटर 100 रुपये किलो तक बिक रहा है, जिससे आम आदमी परेशान है। अन्य सब्जियों के दामों में भी उछाल आया है, जिससे लोगों को रसोई का बजट संभालने में दिक्कत हो रही है।

    Hero Image

    पटना में आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। मौसम में बदलाव के कारण राजधानी में सब्जियों के दामों में काफी बदलाव आया है। 30-40 रुपये मिलने वाली सब्जियों का दाम 60-80 रुपये तक पहुंच गया है।

    पिछले माह हुई भारी बारिश, जल-जमाव और बाढ़ का असर अब शहर के बाजारों में तेज़ी से दिखने लगा है। दुकानदारों के अनुसार, दियारा व आसपास के जिलों की फसलों के खराब होने से पटना की मंडियों में सब्जियों की आवक कम हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपूर्ति घटते ही कीमतें बेतहाशा बढ़ गई हैं। शहर की सब्जी मंडियों में फूलगोभी और मूली को छोड़कर लगभग हर सब्जी 60 रुपये किलो से ऊपर बिक रही है। पटेलनगर की डाली ने बताया कि सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है।

    वहीं दुकानदारों की मानें तो आपूर्ति कम होने के कारण दाम नियंत्रण में रखना मुश्किल हो गया है। राजेंद्र नगर सब्जी बाजार के दुकानदार धर्मेंद्र कुमार बताते हैं कि जल्ला और दियारा क्षेत्र में पानी भरने से सब्जी की फसलें खराब हो गई हैं।

    वैशाली, समस्तीपुर, फतुहा और अन्य इलाकों से भी पहले की तरह माल नहीं आ रहा। जो सब्जी आ भी रही है, वह कम मात्रा में और महंगी मिल रही है। हमारी खरीद ही महंगी है।

    मीठापुर के सब्जी विक्रेता राम कुमार ने बताया कि ठंड वाली सब्जियों की बुवाई में देर हो गई है। स्थानीय माल मिल नहीं रहा, इसलिए बाहर से लाना पड़ रहा है। बेंगलुरु से आ रहा टमाटर महंगा पड़ रहा है, इसलिए इसकी कीमत 70 से 100 रुपये किलो के बीच बनी हुई है।

    इन सब्जियों के दाम रिकार्ड स्तर पर

    सब्जी का नाम कीमत (प्रति किलो/पीस)
    बैंगन लंबा 60–80 रु./किलो
    बैंगन गोल 80–100 रु./किलो
    भिंडी 60–80 रु./किलो
    फूलगोभी (पीस) 20–40 रुपये
    लाल साग 50–60 रु.
    परवल 70–90 रु.
    नेनुआ 50–80 रु.
    हरी मिर्च 80–110 रु.
    धनिया पत्ता 100–120 रु.
    सेम 60–80 रु.
    शिमला मिर्च 100–120 रु.
    गाजर 40 रु.
    बोरो 80 रु.
    मटर 120–160 रु.