Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: पटना-गोरखपुर वंदे भारत का शेड्यूल जारी, रेलवे ने रूट भी बताया; ट्रेन में होंगे कुल 16 कोच

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 08:34 PM (IST)

    पटना से गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू होगा जिसके 20 जून से शुरू होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी पाटलिपुत्र जंक्शन पर हरी झंडी दिखा सकते हैं। गोरखपुर से सुबह 6 बजे चलकर यह ट्रेन बेतिया नरकटियागंज मुजफ्फरपुर होते हुए पटना पहुंचेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

    Hero Image
    पटना-गोरखुपर वंदे भारत ट्रेन 20 जून से चलेगी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी के पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन के चलाने का रास्ता अब पूरी तरफ से साफ हो गया है। आगामी 20 जून से इसे चलाए जाने की संभावना है। इसके लिए पाटलिपुत्र जंक्शन पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मांगा है। नई वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

    वंदे भारत के चलने से पटना से मुजफ्फरपुर और गोरखपुर आना-जाना काफी आसान हो जाएगा। रेलवे द्वारा ट्रेन की समय-सारिणी तैयार कर ली गई है।

    यह ट्रेन सुबह 6 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और बेतिया, नरकटियागंज और मुजफ्फरपुर होते हुए पटना पहुंचेगी। वहीं, वापसी में रात 9 बजे तक गोरखपुर लौट आएगी।

    गोरखपुर यार्ड में तैयार की जा रही ट्रेन

    रेलवे सूत्रों का कहना है कि पाटलिपुत्र से गोरखपुर चलने वाली इस ट्रेन को पहले प्रयागराज रूट से चलाने के लिए लाया गया था, लेकिन वहां अब 16 कोच की नई रैक पहुंच गई है। उस ट्रेन को पूर्व मध्य रेलवे रूट पर पाटलिपुत्र से गोरखपुर से चलाने का निर्णय लिया गया है।

    ट्रेन को गोरखपुर यार्ड में तैयार किया जा रहा है। इस सप्ताह ट्रायल रन की योजना है। पटना मंडल उद्घाटन समारोह की तैयारियों में जुटा है।

    प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलते ही पीएम द्वारा उद्घाटन की घोषणा कर दी जायेगी। हाल में गोरखपुर और बेतिया दौर पर आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोरखपुर-पटना नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी।