Patna University में स्पॉट राउंड के लिए 1852 आवेदन मिले, 1308 सीटों पर होगा दाखिला
पटना विश्वविद्यालय में यूजी रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स (2025-29) के लिए स्पॉट राउंड नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है जिसमें 1852 आवेदन प्राप्त हुए। विश्वविद्यालय 1308 सीटों पर नामांकन करेगा। मेधा सूची 8 जुलाई को जारी होगी और काउंसलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी। छात्र वेबसाइट पर लॉगिन करके परिणाम देख सकते हैं और शुल्क जमा करके आवश्यक दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय की ओर से स्पाट राउंड के तहत यूजी रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार को समाप्त कर दी गई। स्पाट राउंड के तहत नामांकन के लिए शनिवार तक कुल 1852 आवेदन आए।
विश्वविद्यालय की ओर से स्पाट राउंड के तहत विभिन्न कालेजों में कुल 1308 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इसके के तहत बीएन कालेज में 409, मगध महिला कालेज में 319, पटना कालेज में 255, पटना साइंस कालेज में 92 और वाणिज्य महाविद्यालय में 233 बची हुई सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।
स्पॉट राउंड के तहत नामांकन प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी। मेधा सूची आठ जुलाई को जारी की जाएगी। वहीं, काउंसिलिंग व दाखिला 12 से 14 जुलाई को संबंधित कालेजों में होगा। जिन आवेदकों का नाम मेधा सूची में रहेगा वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपनी लाग-इन आइडी और पासवर्ड की मदद से देख सकेंगे।
एलॉटमेंट लेटर में अंकित नामांकन शुल्क जमा करना होगा। फीस पेमेंट के बाद एलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप और आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।