पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में एमए एमएससी और एमकॉम के साथ पीजी वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। छात्र 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं और 29 जुलाई तक सुधार का मौका है। पहली मेरिट लिस्ट 1 अगस्त को आएगी और कक्षाएं 22 अगस्त से शुरू होंगी। स्नातक कोर्स 2025-29 के लिए मॉप-अप राउंड भी शुरू हो गया है।

जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में एमए, एमएससी और एमकॉम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया रविवार से शुरू होगी। साथ ही पीजी स्तर के वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए छात्र रविवार से आवेदन कर सकते हैं। 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
विश्वविद्यालय ने 29 जुलाई तक आवेदन में सुधार का मौका दिया है। पहली मेरिट लिस्ट एक अगस्त को जारी होगी। पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर सात अगस्त तक नामांकन और आठ अगस्त तक कॉलेज या विभाग द्वारा सत्यापन होगा। दूसरी मेरिट लिस्ट 11 अगस्त को जारी होगी। जिसका नामांकन 14 अगस्त तक और सत्यापन 15 अगस्त तक होगा। तीसरी मेरिट लिस्ट 18 अगस्त को जारी होगी, जिसका नामांकन 21 अगस्त तक और सत्यापन 22 अगस्त तक होगा। पीजी की कक्षाएं 22 अगस्त से ही शुरू होंगी।
16 से शुरू होगा मॉप-अप राउंड
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) ने स्नातक नियमित पाठ्यक्रम 2025-29 सत्र में नामांकन के लिए मॉप-अप राउंड शुरू कर दिया है। जो छात्र किसी कारणवश नामांकन सूची में जगह नहीं बना पाए, उनके लिए 24 जुलाई को मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसका सत्यापन 26 जुलाई तक करना होगा। जिन छात्रों ने पहले आवेदन किया था और आवेदन में कोई त्रुटि है, वे उसे सुधार सकते हैं।
इस बार 20 कॉलेजों का विकल्प हटाकर पाँच कॉलेजों का विकल्प चुनने का अवसर दिया गया है। छात्र सीटों की उपलब्धता को देखते हुए कॉलेज चुन सकते हैं। उसी आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी। छात्र यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके मॉप-अप राउंड के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं। 16 से 18 जुलाई के बीच ऑनलाइन आवेदन लिए जाएँगे।
कोटे के अंतर्गत आने वाले छात्रों की मेरिट सूची 20 जुलाई को जारी की जाएगी। इनका सत्यापन 22 जुलाई तक किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का नामांकन पूर्व की मेरिट सूची के अनुसार हुआ है, यदि भविष्य में उनके मूल अंकपत्र की तुलना में क्रम में कोई विसंगति पाई जाती है तो उनका नामांकन स्वतः ही निरस्त हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।