Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Patna: उपद्रवियों ने पटना यूनिवर्सिटी परिसर से सड़क तक छात्रों को दौड़ा कर पीटा, छात्राओं के भी कपड़े फाड़े

    By Prashant KumarEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 05:30 AM (IST)

    Patna News मारपीट की सूचना मिलते ही थानेदार सबीह उलहक अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार और पटना विश्वविद्यालय टीओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर उपद्रवी फरार हो गए। करीब दस घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जिनमें तीन को गंभीर चोटें आई हैं। छात्राओं के बयान पर पांच नामजद समेत 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।

    Hero Image
    Patna News: छात्रों को दौड़ा कर पीटा, छात्राओं के कपड़े भी फाड़े।

    जागरण संवाददाता, पटना: पटना विश्वविद्यालय परिसर से रमना रोड तक सोमवार की दोपहर रणक्षेत्र बना रहा। दो दिन पूर्व हुई मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिशा छात्र संगठन की ओर से निकाली गई रैली में शामिल छात्र-छात्राओं पर असामाजिक तत्व टूट पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्राओं को पीटा, कपड़े फाड़े

    उन्होंने छात्राओं को सड़क पर दौड़ा कर पीटा। कुछ छात्राओं के कपड़े भी फाड़ दिए। रैली में शिक्षक भी शामिल थे। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने रमना रोड के एक कोचिंग संस्थान में घुस कर मारपीट और तोड़फोड़ की। विरोधी गुट के छात्रों पर भी मारपीट का आरोप है।

    सूचना मिलते ही थानेदार सबीह उलहक, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार और पटना विश्वविद्यालय टीओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर उपद्रवी फरार हो गए। करीब दस घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जिनमें तीन को गंभीर चोटें आई हैं। इसमें वरुणी, पूर्वा, अजीत, आकाश, आनंद समेत अन्य शामिल हैं।

    एफआईआर दर्ज

    थानेदार ने बताया कि छात्राओं के बयान पर पांच नामजद समेत 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। आरोपितों की पहचान की जा रही है।  बताया जाता है कि एक जुलाई की सुबह करीब 11 बजे पटना कॉलेज के पुस्तकालय में बैठने को लेकर राज शिवम नामक राजनीतिक विज्ञान के द्वितीय वर्ष के छात्र की गंभीर रूप से पिटाई कर दी गई थी।

    उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दिए गए बयान के आधार पर निशांत कुमार गगन, मयंक, राजनीश कुमार उर्फ विराज समेत 12-15 अज्ञात युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई थी। सभी जैक्सन छात्रावास में रहते हैं। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिशा छात्र संगठन ने रैली निकाली थी।

    बताया जाता है कि सबसे पहले विरोधी गुट के छात्रों ने रैली को रोकने का प्रयास किया। बावजूद इसके आंदोलनकारी छात्र आगे बढ़ते रहे। इसके बाद आरोपित छात्रों ने फोन कर बीएम दास रोड और दूसरे छात्रावासों में रहने वाले लड़कों को बुला लिया। वे हाकी-डंडा लेकर आंदोलनकारियों को पीटने लगे। इस दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई।

    उपद्रवियों ने रैली में नारेबाजी कर रही छात्राओं को पकड़ने की कोशिश की। इसी क्रम में छात्राओं के कपड़े फट गए। पथराव भी शुरू हो गया। आंदोलनकारी रमना रोड की तरफ भागे और एक कोचिंग संस्थान में चले गए। उपद्रवियों ने वहां भी धावा बोल दिया। मारपीट करने के साथ कोचिंग संस्थान की कुर्सियों, बेंच, डेस्क आदि फर्नीचर को तोड़ डाला। आरोपित 25-30 की संख्या में थे।