NIRF Ranking 2024: देश के टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट, PU व पटना वीमेंस कॉलेज भी रैंकिंग में शामिल
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 (NIRF Ranking 2024) जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में रिपोर्ट में पटना विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी श्रेणी में और पटना वीमेंस कॉलेज कॉलेज श्रेणी में जगह बनाने में सफल रहे हैं। लेकिन स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी श्रेणी के टॉप-50 में बिहार का कोई भी विश्वविद्यालय शामिल नहीं हो पाया है। पटना विश्वविद्यालय ने 51-100 श्रेणी में जगह बनाई है।

जागरण संवाददाता, पटना। NIRF Ranking 2024 एनआइआरएफ रैंकिंग में पटना विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी श्रेणी तथा कॉलेज श्रेणी में पटना वीमेंस कॉलेज स्थान बनाने में सफल रहे हैं। स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी श्रेणी के टॉप-50 में राज्य का कोई भी विश्वविद्यालय शामिल नहीं है।
पटना विश्वविद्यालय 51-100 में शामिल है। इस श्रेणी को पहली बार शामिल किया गया है। कॉलेज की श्रेणी में पटना वीमेंस कॉलेज 101-150 में स्थान बना पाया है। इस श्रेणी में देशभर के 3371 कॉलेज शामिल हुए, जिसमें बिहार के 151 हैं।
एम्स पटना ने प्राप्त की 26वीं रैंक
मेडिकल श्रेणी में एम्स पटना ने 26वीं रैंक प्राप्त की है। राज्य का प्रतिष्ठित पीएमसीएच रैंकिंग प्रक्रिया में शामिल ही नहीं हुआ। आइजीआइएमएस टाप-50 में स्थान नहीं बना सका।नपिछले साल ओरवाआल श्रेणी में 151-200 में शामिल था।
मेडिकल श्रेणी में 182 संस्थानों ने हिस्सा लिया, जिसमें राज्य के सिर्फ तीन हैं। आइजीआइएमएस छोड़कर राज्य का अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेज आवेदन ही नहीं किया।
डेंटल श्रेणी में देशभर से 184 संस्थान शामिल हुए, जिसमें बिहार से सिर्फ एक हैं। पटना डेंटल कॉलेज रैंकिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ।
सीएनएलयू पटना को मिली 31वीं रैंक
ला श्रेणी में चाणक्य नेशनल ला यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) पटना को 31वीं रैंक मिली है। ओवरऑल श्रेणी में आइआइटी पटना को 73वीं और एम्स पटना को 99वीं रैंक मिली है।
एनआइटी पटना 101-150 में शामिल है। 150-200 में राज्य के एक भी संस्थान शामिल नहीं हैं। इस श्रेणी में देशभर के दो हजार 781 संस्थान शामिल हुए जिसमें बिहार के 61 हैं।
विश्वविद्यालय श्रेणी में टाप-100 में राज्य के एक भी संस्थान नहीं हैं। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय 151-200 में शामिल हैं।
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी टॉप-40 में शामिल
इंजीनियरिंग श्रेणी में 101 से 300 के बीच राज्य के एक भी संस्थान नहीं हैं। देशभर के 1463 इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हुए, जिसमें राज्य के सिर्फ 12 हैं।
मैनेजमेंट श्रेणी में आइआइएम बोधगया ने 33वीं रैंक प्राप्त की है। 101 से 150 में अमेटी यूनिवर्सिटी और चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना शामिल है।
इस श्रेणी में कुल 876 संस्थान शामिल हुए, जिसमें राज्य के 12 हैं। फार्मेसी श्रेणी में रैकिंग के लिए 467 संस्थानों ने हिस्सा लिया, जिसमें चार बिहार से हैं। आर्किटेक्चर में एनआइटी पटना को 27वीं रैंक मिली है। ए
ग्रीकल्चर एंड एलायड सेक्टर श्रेणी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंट्रल एक्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, समस्तीपुर को 29वीं तथा बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, सबौर ने 36वीं रैंक प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें: बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों को मिलेगी IAS की कुर्सी, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना; देखें लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।