Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना विश्‍वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 100 अंकों का रहेगा प्रश्‍नपत्र, तारीख का भी हो गया एलान

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 09:20 AM (IST)

    Patna University News पटना विश्‍वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा का पैटर्न आ गया सामने तारीख का भी हो गया एलान बिहार के सबसे प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालय में कराना है नामांकन तो जरूर जान लें ये बातें 100 अंकों के प्रश्‍नपत्र में होंगी ये खूबियां

    Hero Image
    पटना विश्‍वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा नामांकन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। PU Entrance Test: पटना विश्वविद्यालय कामन इंट्रेंस टेस्ट 2022 (पीयूसीईटी) के तहत पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए नियमित व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी। इंट्रेंस टेस्ट 18 जून को आयोजित होगा। इस बाबत नोडल अधिकारी प्रो. राज किशोर प्रसाद ने पीयूसीईटी का पैटर्न जारी कर दिया है। इसके तहत दोनों परीक्षा 100-100 अंकों की होगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। इसमें 40 अंकों के सामान्य एवं 60 के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य समूह से प्रश्न रहेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी अपने अनुसार समूह का चयन कर उसका जवाब देंगे। प्लस टू स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। ग्रुप बी कला के लिए प्रमुख विषय में 60 प्रश्न सामाजिक विज्ञान व मानविकी से रहेंगे। ग्रुप सी विज्ञान में 60 प्रश्न जैव और गणित के रहेंगे। ग्रुप डी कामर्स के प्रमुख विषय से 60 प्रश्न व्यापार से पूछे जाएंगे।

    • पटना विश्‍वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 100 अंकों के होंगे बहुविकल्पी प्रश्न
    • नोडल अधिकारी ने जारी किया इंट्रेंस टेस्ट का पैटर्न, 18 जून को होगी परीक्षा
    • नियमित व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग आयोजित होगी परीक्षा

    व्यावसायिक व सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए अलग रहेगा प्रश्न

    पीयूसीईटी के तहत व्यावसायिक व सेल्फ फाइनेंस वाले कोर्स के लिए भी अलग-अलग प्रश्न रहेंगे। इसमें भी 40 अंकों के सामान्य समूह के प्रश्न होंगे, जबकि 60 अंकों के प्रश्न अलग होंगे। इसमें प्रमुख पाठ्यक्रम बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बीएससी जैव प्रौद्योगिकी, बीएएफई (बीए कार्यात्मक अंग्रेजी), बीएससी पर्यावरण विज्ञान, बीएमसी (बैचलर आफ मास कम्यूनिकेशन), बीएसडब्ल्यू (बैचलर आफ सोशल वर्क) और बी.काम (सेल्फ-फाइनेंसिंग) में नामांकन इंट्रेस टेस्ट के आधार पर ही मेधा सूची से होगा।

    चार में एक समूह का करना होगा चयन 

    पटना विश्‍वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में छात्रों को वैकल्पिक भाग में बी, सी और डी से केवल एक समूह का चयन करना होगा। इसमें उनकी स्ट्रीम के अनुसार प्लस टू मानक पर अध्ययन किया और केवल उस समूह से 60 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। आपको बता दें कि पटना विश्‍वविद्यालय बिहार के सबसे पुराने और प्रत‍िष्‍ठ‍ित विश्‍वविद्यालय के तौर पर ख्‍यात है।

    comedy show banner
    comedy show banner