शहर में क्यों लग रहा है जाम? रेंज आईजी करेंगे कारणों की जांच, मिलेगी राहत!
पटना में जाम की समस्या को देखते हुए रेंज आईजी जितेंद्र राणा खुद सड़कों पर उतरेंगे। वे पीक आवर्स में अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण करेंगे और जाम के कारणों का पता लगाएंगे। उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और मोबाइल फोन से दूर रहने का निर्देश दिया है। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका उद्देश्य शहरवासियों को जाम से राहत दिलाना है।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में बढ़ती जाम की समस्या को लेकर रेंज आइजी जितेंद्र राणा अब पीक आवर्स में चिह्नित इलाकों का स्वयं निरीक्षण करेंगे। जाम के मुख्य कारणों का पता लगाया जाएगा। अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर इसके समाधान के लिए कारगर प्रयास किए जाएंगे।
शहर के अधिकांश इलाके ऐसे हैं, जहां संकरे रास्ते, खराब सड़कें, ट्रैफिक पुलिस की कमी और निर्माण कार्य के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। इसके समाधान के लिए रेंज आइजी ने संबंधितों को अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है। जिन इलाकों में पुलिस बल कम है, वहां अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी।
उन्होंने पूर्वी, मध्य और पश्चिमी पटना के भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिह्नित कर औचक निरीक्षण की योजना बनाई है। रेंज आइजी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन से दूर रहने और पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया है। स्कूल बंद होने के समय विशेष निगरानी रखने को कहा है। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, ताकि शहरवासियों को जाम से राहत मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।