Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:34 AM (IST)
पटना में गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक वोट अधिकार रैली के कारण यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। गांधी मैदान के चारों ओर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा। डाकबंगला पर रैली पहुँचने पर कई मार्गों से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।
जागरण संवाददाता, पटना। गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक सोमवार को आयोजित वोट अधिकार रैली को लेकर यातायात पुलिस ने कई जगह रूट डायवर्जन किया है। रैली शुरू होने से लेकर खत्म होने तक गांधी मैदान के चारों तरफ आटो-ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्टेशन से गांधी मैदान की ओर भी आटो या ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक रहेगी। इसी तरह डाकबगंला पर रैली के आगमन के समय भट्टाचार्य, स्वामीनंदन, स्टेशन गोलंबर एवं कोतवाली की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को डाकबंगला की ओर आने की अनुमति नहीं होगी।
इन मार्गों पर किया गया है डायवर्जन
कुर्जी की तरफ से आने वाले वाहनों को एकता भावन से डायवर्ट कर दिया जाएगा। गांधी मैदान की ओर नहीं जाएंगे। भट्टाचार्या चौराहे से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
रामगुलाम चौक से सभी प्रकार के वाहनों को भट्टाचार्य की ओर मोड़ दिया जाएगा। जेपी गोलंबर की ओर नहीं जाएंगे।
छज्जूबाग से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। गांधी मैदान की ओर नहीं जा सकेंगे। पुलिस लाइन के रास्ते गंतव्य स्थल की ओर जा सकते हैं।
मछुआटोली की तरफ से गांधी मैदान आने वाले वाहनों को दिनकर गोलंबर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। गांधी मैदान की ओर नहीं जा सकेंगे।
गांधी मैदान से डाकबंगला तक अतिरिक्त बलों की तैनाती
रैली को लेकर गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहे तक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। डाकबंगला चौराहा पर संबंधित थाना पुलिस के साथ पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं यातायात पुलिस को भी जगह जगह तैनात किया गया है, ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।