Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Events in Patna Today: आज 38 साल का हो गया आइजीआइएमएस, अस्‍पताल में आयोजित होगा कार्यक्रम

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 06:42 AM (IST)

    Patna News Today 38 वर्ष का हो जाएगा आइजीआइएमएस राज्य में पहली बार किडनी आंख व लीवर प्रत्यारोपण है इसके नाम कोरोना के कारण फीका रहेगा स्थापना समारोह प ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना में आज होने हैं कई आयोजन

    पटना, नलिनी रंजन। इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) शुक्रवार को अपना 38 वर्ष पूरा करेगा। 1983 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (एम्स) की तर्ज पर इसे स्थापित किया गया था। इसके बाद धीरे-धीरे सफर आरंभ किया। इसके बाद 2005 के बाद इसने अपना रफ्तार लेना आरंभ किया। वर्ष 2015 के बाद डॉ. एनआर विश्वास के निदेशक बनने के बाद इसने अपनी तेज रफ्तार ली और कई बड़े कार्य को पूरा कर राज्य में सबसे बड़े अस्पताल के रूप में बन कर उभरा। इस दौरान राज्य में पहली बार सरकारी अस्पतालों में किडनी प्रत्यारोपण, लीवर प्रत्यारोपण करने का गौरव प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (एससीआई) का निर्माण करा कर अब इसको गति देने की कवायद की जा रही है। यहां के एलुमिनाई भी आज देश-विदेशों में संस्थान का नाम रौशन कर रहे हैं। एसजीपीजीआइ लखनऊ के नेफ्रोलॉज विभागाध्यक्ष, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट नई दिल्ली सर्जरी हेड, कैलाश ग्रुप ऑफ हॉस्पीट्स के दिल्ली के सर्जीकल गैस्ट्रो हेड डॉ. संजीव श्रीवास्तव, अपोलो दिल्ली के क्रिटिकल केयर हेड डॉ. तुलिका श्रीवास्तव ने भी ऊंचा मुकाम हासिल किया है।

    राज्य में पहली बार लगा था अल्ट्रासाउंड

    चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि राज्य सरकार की दूरदर्शिता के कारण आज आइजीआइएमएस देश के कई बड़े अस्पतालों को टक्कर दे रहा है। सरकारी अस्पतालों की बात करें तो बिहार में पहला गैस्ट्रोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी विभाग भी यहीं आरंभ हुआ है। यहीं नहीं वर्ष 1985-86 बिहार के सरकारी अस्पताल में सबसे पहले आइजीआइएमएस में ही अल्ट्रासाउंड लगा था। आई बैंक भी राज्य का सबसे पुराना आइजीआइएमएस में ही खुला। पहला डायलिसिस भी यहां हुआ। अब पहला किडनी प्रत्यारोपण व लीवर प्रत्यारोपण के बाद यहां हृदय प्रत्यारोपण को लेकर कवायद की जा रही है।

    स्थापना दिवस पर होगा ओरेशन कार्यक्रम

    आइजीआइएमएस के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर डॉ. एनआर विश्वास ओरेशन कार्यक्रम होगा। इसके देश के कई बड़े विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। आइसीएमआर के डॉ. समीरन पंडा, एम्स दिल्ली के पूर्व चीफ डॉ. राज वर्द्धन आजाद, लुधियाना के डॉ. राजू सिंह आदि हिस्सा लेंगे।

    पटना में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

    • ज्ञान निकेतन गर्ल्‍स स्कूल की ओर से स्थापना दिवस का आयोजन, स्कूल परिसर में, सुबह 11:00 बजे 
    • बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह के मौके पर मॉकड्रिल, पटना वीमेंस कॉलेज में, दोहपर 12:30 बजे 
    • पटना वीमेंस कॉलेज में फैशन डिजाइन कोर्स की छात्राओं का फ्रेशर्स-डे, कॉलेज परिसर में, दोपहर 12:45 बजे 
    • पद्मश्री बंसी कौल की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, प्रेमचंद्र रंगशाला में, शाम 3:00 बजे 
    • आइ ग्लैम की ओर से फैशन शो का आयोजन, बिजनेस स्कूल, पाटलिपुत्र में, शाम 6:00 बजे