अब पटना से नेपाल जाना हुआ आसान, इन शहरों की यात्रा भी सहज कर देगी रेलवे की ये ट्रेन
सैलानी के रूप में नेपाल घूमने वालों के लिए पटना से रक्सौल के लिए सीधी रेल सेवा की सुविधा शुरू की गई है। हाजीपुर से रक्सौल तक चलने वाली 03215/16 रक्सौल-हाजीपुर-रक्सौल स्पेशल डेमू सवारी गाड़ी को अब हाजीपुर के बजाय दानापुर से चलाने का निर्णय लिया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना : पटना से अब नेपाल जाना काफी सहज हो गया है। सामान्य दिनों में सैलानी के रूप में नेपाल घूमने वालों के लिए पटना से रक्सौल के लिए सीधी रेल सेवा की सुविधा शुरू की गई है। हाजीपुर से रक्सौल तक चलने वाली 03215/16 रक्सौल-हाजीपुर-रक्सौल स्पेशल डेमू सवारी गाड़ी को अब हाजीपुर के बजाय दानापुर से चलाने का निर्णय लिया गया है। कुछ दिन पहले ही इस ट्रेन को हाजीपुर के बजाय पाटलिपुत्र तक विस्तार दिया गया था। इससे पटना के लोगों को रक्सौल तक जाना आसान हो जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व मध्य रेल प्रबंधन ने इस ट्रेन का परिचालन दानापुर स्टेशन से करने की घोषणा की गई है। 03215 नंबर की यह ट्रेन रक्सौल से प्रतिदिन सुबह छह बजे प्रस्थान कर अदापुर, छौरादानो, घोड़ासहन, कुंदवा चैनपुर, बैरगनिया, घांग, रिगा, सीतामढ़ी, डूमरा, गढ़ा, न्यू रुन्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए 11.35 बजे हाजीपुर पहुंचेगी। 12.33 बजे पाटलिपुत्र होते हुए 12.55 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह दानापुर से 15.15 बजे खुलकर उपरोक्त रास्ते से होते हुए 18.49 बजे मुजफ्फरपुर होते हुए 23.40 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इस ट्रेन के दानापुर से परिचालन शुरू होने के बाद पटना से रक्सौल जाना काफी आसान हो जाएगा।
सिवान से आगरा, अजमेर व जयुपर के लिए अगले आदेश तक चलेगी ट्रेन
जासं, सिवान : कोरोना के प्रसार को कम होता देख रेलवे द्वारा लगातार पूर्व से संचालित ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आधा दर्जन विशेष गाडिय़ों के संचालन अवधि का विस्तार अगले आदेश तक किया गया है। इनमें 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी को 26 अगस्त तक चलना था, लेकिन यह ट्रेन अब अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से चलकर सिवान जंक्शन पर शुक्रवार की देर रात 1:13 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के परिचालन से आगरा, अजमेर और जयपुर जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। जबकि 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 अगस्त से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
यहां देखें आना और जाने का समय
यह ट्रेन सिवान जंक्शन देर रात्रि 23:14 बजे पहुंचेगी। वहीं 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष गाड़ी जो पूर्व में 30 अगस्त तक चलनी थी वह अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। यह गाड़ी सिवान जंक्शन सुबह चार बजे पहुंचेगी। वहीं 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 03 सितंबर से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी। यह गाड़ी सिवान जंक्शन पर शाम छह बजकर 7 बजे पहुंचेगी। वहीं 05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 अगस्त से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। यह गाड़ी सिवान जंक्शन पर सुबह 11:15 बजे पहुंचेगी। 05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 अगस्त से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। जो सिवान जंक्शन पर संध्या में 19: 05 बजे पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।