Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna to Mumbai Train: पटना से मुंबई की इन ट्रेनों में सीटें खाली, होली मनाकर करनी है वापसी तो फटाफट देखें लिस्‍ट

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 10:36 AM (IST)

    Patna to Mumbai Train होली मनाकर अब दूसरे शहरों में लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। लोग नौकरी पढ़ाई या मजदूरी के सिलसिले में अपने गांव व कस्‍बों से दूसरे शहरों में लौटने लगे हैं। ऐसे में ट्रेनों में सीटें तेजी से भर रही हैं। पटना से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों की भी हालत कुछ ऐसी ही है।

    Hero Image
    पटना से मुंबई जाने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट।

    डिजिटल डेस्‍क, पटना। होली का त्‍योहार खत्‍म हो गया है। परिवार के साथ रंगों के इस उत्‍सव को मनाने के बाद लोग अब रोजी-रोटी के लिए दूसरे शहरों में वापसी करने लगे हैं। ऐसे में ट्रेनों में सीटें फटाफट भरती जा रही हैं। आज हम आपको पटना से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि सीट बुक कराते वक्‍त आपको थोड़ी सहूलियत हो। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से मुंबई जाने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट

    • पाटलीपुत्र लोकमान्‍य तिलक एक्‍सप्रेस (PPTA LTT EXP 12142)
    • डिब्रूगढ़ लोकमान्‍य तिलक एक्‍सप्रेस (DBRG LTT EXP 15946)
    • राजेंद्र नगर लोकमान्‍य तिलक एक्‍सप्रेस (PNBE LTT EXP 13201)
    • कामख्‍या लोकमान्‍य तिलक एक्‍सप्रेस (AGTL LTT AC EXP 12520)
    • भागलपुर लोकमान्‍य तिलक एक्‍सप्रेस (AGTL LTT AC EXP 12520)
    • समस्‍तीपुर लोकमान्‍य तिलक स्‍पेशल (SPJ LTT SF SPL 01044)
    • पटना वास्‍को द गामा एक्‍सप्रेस (PNBE VSG EXP 12742)
    • सुविधा एक्‍सप्रेस (CSMT SUVIDHA EXP 82355)

    ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

    पटना से मुंबई को बीच कई सारी ट्रेनों की सुविधा है। हालांकि, त्‍योहारी सीजन को देखते हुए सीट मिलने में थोड़ी दिक्‍कत आ सकती है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कई ट्रेनों में सीटें अब भी खाली हैं, जिनमें रिजर्वेशन कर आप आरामदायक स्थिति में यात्रा कर सकते हैं। हम आपको 28 मार्च से 31 मार्च तक दोनों शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग की ताजा स्थिति बताने जा रहे हैं। यह जानकारी एक ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से ली गई है। 

    28 मार्च

    29 मार्च

    30 मार्च

    31 मार्च

    यह भी पढ़ें: VIDEO: होली पर चिराग पासवान के डांस ने जमा दिया रंग, लूट ली पूरी महफिल, वीडियो देख आप भी झूमने को हो जाएंगे मजबूर

    यह भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi की PM मोदी से फोन पर हुई बात, गदगद होकर कह दी दिल की बात