Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flight Cancelled from Patna: पटना और दरभंगा से 8 फ्लाइट कैंसिल; देरी से उड़े एक दर्जन विमान; यात्री परेशान

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 12:09 PM (IST)

    बिहार में घने कोहरे रहने के कारण दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइटें रद कर दी गईं। स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी-729 और अहमदाबाद के लिए रही फ्लाइटें रद रहीं। इसके अलावा एक दर्जन जोड़ी विमानों का परिचालन देरी से हुआ जिसमें फ्लाइटें 10 मिनट से दो घंटे तक देर से चलीं। दोनों विमानों के यात्रियों को मोबाइल पर मैसेज भेज दिया गया था।

    Hero Image
    घने कोहरे के चलते कई फ्लाइटें देरी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: मौसम खराब रहने के कारण पटना से दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइटें रद कर दी गईं। इसके अलावा एक दर्जन जोड़ी विमानों का परिचालन देरी से हुआ। जानकारी के अनुसार, फ्लाइटें 10 मिनट से दो घंटे तक देर से चलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फ्लाइटें रहीं रद

    दिल्ली से सुबह 11 बजे उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी-729 और दोपहर 12:55 बजे अहमदाबाद के लिए रही फ्लाइटें रद रहीं। दोनों विमानों के यात्रियों के मोबाइल पर मैसेज भेज दिया गया था।

    दरभंगा एयरपोर्ट से 6 जोड़ी फ्लाइट कैंसिल

    खराब मौसम का असर शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट की उड़ान सेवा पर पड़ा। पूर्व निर्धारित सभी छह जोड़ी फ्लाइटें रद कर दी गईं। दिल्ली और मुंबई जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे। करीब 11:30 बजे ज्यादातर यात्री घर लौट गए। कुछ यात्री पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।

    सुबह करीब 11 बजे स्पाइसजेट एवं इंडिगो की फ्लाइटें रद करने की घोषणा की गई। रद होने वाली फ्लाइटों में स्पाइसजेट की मुंबई से दरभंगा एसजी 950, दिल्ली से दरभंगा एसजी 751, बेंगलुरु से दरभंगा एसजी 327 और इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता से दरभंगा 6ई7234, हैदराबाद से दरभंगा 6ई537 व दिल्ली से दरभंगा 6ई360 शामिल है। इसके पहले चार, सात, 14 व 22 जनवरी को सभी उड़ानें रद कर दी गई थीं।

    फ्लाइट कैंसिल होने पर क्या करें?

    • एयरलाइन से संपर्क करें: फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिलते ही एयरलाइन के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करें। उनसे नई फ्लाइट की जानकारी और विकल्पों के बारे में पूछें।
    • नई फ्लाइट की व्यवस्था करें: यदि एयरलाइन नई फ्लाइट की व्यवस्था करने को तैयार है, तो नई फ्लाइट की जानकारी लें और उसे स्वीकार करें।
    • रिफंड की मांग करें: यदि एयरलाइन नई फ्लाइट की व्यवस्था नहीं कर सकती है, तो रिफंड की मांग करें। एयरलाइन आपको पूरा रिफंड देने के लिए बाध्य है।
    • यात्रा बीमा का दावा करें: यदि आपने यात्रा बीमा लिया है, तो फ्लाइट कैंसिल होने के कारण हुए नुकसान के लिए दावा करें।
    • अन्य विकल्पों की तलाश करें: यदि एयरलाइन नई फ्लाइट की व्यवस्था नहीं कर सकती है, तो अन्य एयरलाइनों की फ्लाइटों की तलाश करें और उनमें से एक को चुनें।
    • होटल और अन्य व्यवस्थाओं को बदलें: यदि आपकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है, तो होटल और अन्य व्यवस्थाओं को बदलने की आवश्यकता हो सकती है।

    विक्रमशिला 7 घंटा एवं संपूर्ण क्रांति 3 घंटा विलंब से पहुंची

    वर्तमान में पूरा उत्तरी भारत भीषण ठंड एवं घने कोहरे के चपेट में है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। प्रमुख ट्रेनों के विलंबित होने से यात्री परेशान हैं। शुक्रवार को विक्रमशिला 7 घंटे देरी से पहुंची। वहीं संपूर्ण क्रांति जैसे महत्वपूर्ण ट्रेन भी तीन घंटा देरी रही। श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटा एवं मगध एक घंटा विलंबित रही।

    राजधानी एक्सप्रेस 50 मिनट विलंब से पहुंची। ट्रेनों के विलंब होने पर यात्रियों का कहना है कि ठंड से न तो ट्रेनों में किसी प्रकार की राहत मिल रही है न ही स्टेशनों पर। घंटों इंतजार करने के बाद ट्रेन आती है। परंतु ठंड से ट्रेनों के अंदर भी राहत नहीं मिल रही है।

    दिल्ली से आने वाले मुकेश कुमार सिंह का कहना कि घने कोहरा के कारण ट्रेनों की गति काफी धीमी हो गई है। इससे बच्चों एवं बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा के रेलवे कर्मचारियों के लिए बदला नियम, ऊपर से आ गया ऑर्डर; जल्द होगा लागू

    Bhagalpur News: कैसा होगा न्यू भागलपुर स्टेशन? एक-एक जानकारी आई सामने; पढ़कर दिल हो जाएगा खुश