SH-69: पटना टू अरवल स्टेट हाईवे-69 का निर्माण कार्य हुआ शुरू, इन जिलों के लिए सरपट रफ्तार भर पाएंगी गाड़ियां
Patna to Arwal State Highway-69 पथ निर्माण विभाग पटना से अरवल तक स्टेट हाइवे-69 को सुदृढ़ कर रहा है। 26 किलोमीटर मजबूतीकरण कार्य पर 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 14 जनवरी से कार्य भी शुरू हो चुका है। इस स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों के दबाव को देखते हुए दो परत में डीबीएम और बीसी बिछाने का प्रविधान किया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना।Patna to Arwal State Highway-69 । पथ निर्माण विभाग पटना जिले के रानीतलाब से अरवल जिले के किंजर तक स्टेट हाइवे-69 को सुदृढ़ कर रहा है। 26 किलोमीटर मजबूतीकरण कार्य पर 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इससे महबलीपुर, अरवल होते किंजर और गया की दूरी करीब 15 किलोमीटर कम हो जाएगी। 14 जनवरी से कार्य भी शुरू हो चुका है। अब तक किंजर से चंढ़ोस तक करीब पांच किलोमीटर कार्य पूरा होने की स्थिति में है।
इस स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों के दबाव को देखते हुए दो परत में डीबीएम (डेंस मेटोमिनस मेकडेम) और बीसी (बेटोमिनस कंक्रीट) बिछाने का प्रविधान किया गया है। निर्माण की जिम्मेदारी बीके सिंह एजेंसी को दी गई है।
एक वर्ष में पूरा करना है काम
इस हाईवे का काम एक वर्ष में पूरा कर लेना है। 14 जनवरी से शुरू हुआ मजबूतीकरण का काम अगले वर्ष जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है। पांच किलोमीटर तक काम पूरा कर लिया गया है। इस हाईवे के मजबूतीकरण से लोग स्मूथ ड्राइविंग कर पाएंगे। इस हाईवे से होकर उत्तर से दक्षिण की ओर बालू भी ले जाया जाता है।
यह हाईवे व्यवसाय का भी एक अच्छा माध्यम है। इसके बनने से लोग बिना किसी ट्रैफिक आसानी से आ-जा सकेंगे। मजबूतीकरण के बाद गाड़ियां 80 की स्पीड से दौड़ेंगी और लोग सिर्फ आधे घंटे में 26 किलोमीटर का का सफर बड़े ही आराम से तय कर सकेंगे।
क्या है रूट
पहले लोग पटना से किंजर जाने के लिए पटना से रानीतालाब, महबलीपुर, अरवल होते हुए किंजर जाते थे। स्टेट हाइवे-69 के बनने के बाद अब लोग रानी तालाब से सीधे किंजर, कुर्था, टिकारी और गया जा सकेंगे। समय के साथ इंधन की भी बचत होगी।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
पटना पश्चिम पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता साधु शरण कहते हैं कि 2017 में बिहार पथ विकास निगम से यह सड़क पटना पश्चिम पथ प्रमंडल को मिला था। पांच वर्ष बाद इस हाईवे पर मजबूती का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह हाईवे एच-110 और एनएच-139 को भी जोड़ती है। बीच में बिहटा-बिक्रम पाली में स्टेट हाइवे -2 को भी काटती है। इस स्टेट हाईवे पर गाड़ी का मेनटेनेंस और तेल कम खर्च होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।