Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: नए साल पर लुढ़का पटना का तापमान, कनकनी को मात नहीं दे पाई धूप; 8 जनवरी तक स्कूल बंद का आदेश

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 07:58 AM (IST)

    Bihar Weather Forecast कैलेंडर में साल बदल गया लेकिन ठंड का असर बरकरार है। सुबह में कुहासा व कनकनी के बीच दिन में धूप निकली लेकिन राहत नहीं मिली। ठंड को देखते हुए पटना में स्कूलों को बंद रखने का आदेश है।

    Hero Image
    School Closed in Patna: पटना में 8 जनवरी तक स्कूल बंद का आदेश

    पटना, जागरण संवाददाता। कैलेंडर में साल बदल गया लेकिन ठंड का असर बरकरार है। नववर्ष के पहले दिन राजधानी पटना समेत प्रदेश के पूर्णिया, भागलपुर, गया में घना कोहरा छाया रहा। दिन 11 बजे के बाद हल्की धूप निकली, लेकिन देर शाम होते ही ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा। पटना, पूर्णिया, भागलपुर में दृश्यता 50-100 मीटर के बीच दर्ज की गई। पटना में 50 मीटर दृश्यता होने से विमान व यातायात सेवा प्रभावित रही। मौसम विज्ञानी की मानें तो मध्य भारत में बने प्रतिचक्रवात और दो तरफा हवा के कारण मौसम में बदलाव होने से कनकनी से लोग परेशान हैं। नमी युक्त बर्फीली हवा के कारण ठंड में वृद्धि हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 जनवरी से स्कूलों को खोलने का आदेश

    रविवार को साल के पहले दिन राजधानी के अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी पटना में ठंड में इजाफे के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन के आदेश पर स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। शीतलहर को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों को सात जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। आठ को रविवार होने की वजह से अब स्कूल नौ जनवरी को खुलेंगे।

    कम विजिबिलिटी से विमान व ट्रेनें प्रभावित

    जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार की सुबह से ही काफी कम विजिबिलिटी बनी हुई थी। नतीजा यह हुआ कि सुबह में आने वाले विमानों को विलंब से लाया गया। दिन में 12 बजे के बाद पटना एयरपोर्ट पर सात सौ मीटर की विजिबिलिटी हुई तब जाकर विमानों का परिचालन शुरू हो सका। दोपहर दो बजे के बाद ही अपेक्षित विजिबिलिटी उपलब्ध हो सकी। घने कोहरे के कारण नौ विमानों का परिचालन बाधित रहा। इनमें से एक विमान को रद करना पड़ा। स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट एसजी8721 दिल्ली से तीन घंटे 46 मिनट की देरी से दिन में साढ़े बारह बजे के बाद पटना एयरपोर्ट पर लैंड की।