Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के तारामंडल का दीदार करने के लिए अब इंतजार होगा खत्म, जानें कितने बजे से चलेगा शो

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 04:16 PM (IST)

    कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद चल रहे तारामंडल को 23 फरवरी यानी मंगलवार से आम दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। दर्शक फिर से तारामंडल में शो का आनंद ले सकेंगे। जानें कितने समय से चलेगा शो।

    Hero Image
    पटना के तारामंडल के बाहरी परिसर की तस्वीर। जागरण आर्काइव।

    जागरण संवाददाता, पटना : तारामंडल में शो देखने की दर्शकों की इच्छा जल्द पूरी होने वाली है। कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद चल रहे तारामंडल को 23 फरवरी यानी मंगलवार से आम दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। दर्शक फिर से तारामंडल में शो का आनंद ले सकेंगे। खोलने से पहले इसे पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है। लोगों को प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज किया जाएगा। बिना मास्क के किसी भी दर्शक को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारीरिक दूरी का कराया जाएगा पालन 

    कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से किया जाएगा। टिकट काउंटर के बाहर और स्काई थिएटर हॉल में प्रवेश से पेंट से घेरा बनाया गया है। लोगों को इसी घेरे में खड़े होकर टिकट खरीदना होगा। तो वहीं स्काई थिएटर हॉल में प्रवेश से पहले भी लोगों को पेंट से बने गोल घेरे में खड़े होकर प्रवेश करना होगा। 

    तारामंडल में शो का समय

    तारामंडल में चार शो चलाए जाते हैं। पहला शो 12:30, दूसरा शो 2:00 बजे, तीसरा शो 3:30 बजे, जबकि चौथा शो शाम के पांच बजे से दिखाया जाएगा। जल्द ही टिकट काउंटर पर पॉस मशीन की सुविधा शुरू की जाएगी, ताकि दर्शकों को टिकट लेने में आसानी हो। 

    तारामंडल आने के लिए करना होगा गाइड लाइन का पालन

    तारामंडल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनंत कुमार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन होगा। तारामंडल के स्काई थिएटर हॉल को सैनिटाइज कराया गया है। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner