Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में स्टंटबाजों पर पुलिस का शिकंजा, इंटरनेट पर वीडियो दिखते ही होगा केस दर्ज

    By Ashish Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 12:32 PM (IST)

    पटना में रील बनाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। 11 स्टंटबाजों पर 94500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इंटरनेट मीडिया पर स्टंट वीडियो अपलोड करने वालों पर पुलिस की नजर है और उनके लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जा रही है।

    Hero Image
    पटना में रील बनाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। रील बनाने के चक्कर में सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए स्टंट करने वाले सावधान रहे। यातायात पुलिस की नजर इंटरनेट मीडिया पर भी है, जो इस तरह वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर रहे हैं, उन पर अब पुलिस शिकंजा कसने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल के दिनों में स्टंट कर यातायात नियमों को तोड़ने वाले 11 वाहन चालकों की पहचान कर उनपर 94 हजार 500 हजार का जुर्माना लगा चुकी है। इसमें चार ऐसे वाहन चालक हैं, जिनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

    यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में ऐसे कई वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है, जो सड़कों पर स्टंट अपनी और दूसरे की जान खतरे में डाल रहे हैं। कुछ दिन पूर्व यातायात पुलिस की इंटरनेट मीडिया टीम ने इन सातों स्टंटबाजों की पहचान की थी, जिन्होंने स्टंट का वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए हुए थे।

    इनमें एक ऑटो चालक भी था, जो मुख्य मार्ग पर ऑटो से स्टंट करते हुए वीडियो बनाया था। दो अन्य जगह दो युवतियां बाइक से स्टंट करती हुई नजर आई। इसके बाद पुलिस ने इन सातों स्टंटबाजों की पहचान कर जुर्माना किया और इन्हीं का रील बना दिया।

    इस वीडियो में इनके स्टंट और फिर अपनी गलती को स्वीकार करने के साथ ही माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। जुर्माना के साथ ही यातायात पुलिस इनके ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन रद करने की अनुशंसा डीटीओ से की है।