Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में इन अमीनों की नौकरी खतरे में, सरकार ने इस वजह से दी बर्खास्तगी की चेतावनी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 02:37 PM (IST)

    पटना में राजस्व महाअभियान शुरू होते ही विशेष सर्वेक्षण अमीनों की हड़ताल पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। हड़ताल पर गए अमीनों को नौकरी से बर्खास्त करने की चेतावनी दी गई है। उनके लॉगइन अकाउंट बंद कर दिए गए हैं और कार्यालयों में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। विभाग ने उनकी जगह नए अमीनों की भर्ती करने की तैयारी कर ली है।

    Hero Image
    हड़ताल पर गए अमीनों को नौकरी से बर्खास्त करने की चेतावनी दी गई है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व महाअभियान शुरू होते ही हड़ताल पर चले गए विशेष सर्वेक्षण अमीनों को नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी दी गई है। पहले चरण में उनके लॉगइन अकाउंट बंद कर दिए गए हैं।

    सरकारी दफ्तरों में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अगर वे तत्काल काम पर नहीं लौटते हैं तो उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा। उनकी जगह नए अमीनों की बहाली की जाएगी।

    मालूम हो कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जमीन के दस्तावेजों में त्रुटियों को दूर करने के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 के बीच महाअभियान चला रहा है।

    इसके लिए पंचायत स्थित कैंपों में 10-10 अमीनों की तैनाती की गई है। अभियान के अगले दिन विभाग को पता चला कि विभाग पर दबाव बनाने के लिए कुछ अमीनों ने हड़ताल कर दी है।

    14 अगस्त को बिहार राजस्व अमीन संघ के प्रतिनिधियों और विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के बीच वार्ता हुई थी। उनकी वाजिब मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया था।

    संघ के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया था कि महाअभियान के दौरान कोई भी अमीन हड़ताल पर नहीं जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें