Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हथियार चलाने की ट्रेनिंग देकर अपनी पत्नी से बड़े भाई ने करवाई छोटे की हत्या, भाभी ने कबूला गुनाह

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:21 PM (IST)

    फुलवारीशरीफ के भुसौला दानापुर में देवर की हत्या का खुलासा हुआ। बड़े भाई ने पत्नी से हत्या करवाई क्योंकि देवर और भाभी के बीच प्रेम प्रसंग था। भाभी ने देवर को चाय में नशा देकर गोली मारी। पुलिस ने भाभी को गिरफ्तार किया और हथियार बरामद किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि हत्या गोली मारकर हुई थी। पुलिस ने 24 घंटे में केस सुलझाया।

    Hero Image
    हथियार चलाने की ट्रेनिंग देकर अपनी पत्नी से बड़े भाई ने करवाई छोटे की हत्या, भाभी ने कबूला गुनाह

    संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला दानापुर में देवर की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। छोटे भाई की हत्या उसके बड़े भाई ने अपनी पत्नी के माध्यम से करवाई। यह जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई है, जिसमें हत्या का तरीका स्पष्ट हुआ। हत्या चाकू से नहीं गोली मारकर की गई थी। पुलिस ने इस मामले में भाभी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे घटनाक्रम का राजफाश कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, हत्या के लिए बड़े भाई ने हथियार खरीदा और अपनी पत्नी को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद, उसने पत्नी को सुनसान इलाके में ले जाकर फायरिंग करवाई। जब पत्नी ने हथियार चलाना सीख लिया, तब बड़े भाई ने साजिश रचकर अपनी पत्नी से छोटे भाई की हत्या करवाई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

    रविवार की मध्य रात को भुसौला दानापुर में रिजवान की हत्या उसके घर में की गई। हत्या के बाद भाभी मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर फरार हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को लगा कि हत्या धारदार हथियार से की गई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच उजागर किया कि हत्या गोली मारकर की गई थी। मृतक की पत्नी ने अपने जेठ और भाभी पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मृतक के भाई शहबाज को गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस की पूछताछ में भाभी शबनम ने बताया कि उसका देवर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी उसके पति को लग गई थी। इस बात से नाराज होकर बड़े भाई ने तय किया कि वह छोटे भाई की हत्या अपनी पत्नी के माध्यम से कराएगा। इसके लिए शहबाज ने जमालउद्दीनचक निवासी सैयद रजा से एक पिस्तौल और दस गोलियां खरीदीं। इसके बाद, उसने पत्नी शबनम को एम्स के पास नहर पर कई दिनों तक हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया।

    जब शबनम ने हथियार चलाना सीख लिया, तब उसने योजना बनाई। रिजवान की पत्नी मायके चली गई थी और वह घर में अकेला था। योजना के अनुसार, शबनम ने पहले देवर को चाय में नशा की दवा दी और जब वह गहरी नींद में चला गया, तब शबनम ने पिस्तौल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। भागते समय वह हथियार लेकर गई और उसे नहर में फेंक दिया। पुलिस ने शबनम की निशानदेही पर पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने सैयद रजा को भी गिरफ्तार किया है, जिसने पिस्तौल बेचने की बात स्वीकार की है।

    इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह, डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार और थानाध्यक्ष गुलाम शहबाज आलम ने बताया कि यह एक अनोखा और बलाइंड केस था, जिसका खुलासा पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर किया।