Patna School Timing : पटना में फिर बदला स्कूलों का टाइम-टेबल, DM ने जारी किया नया आदेश
Patna School Timing बिहार की राजधानी पटना में वर्ग 1 से लेकर 12वीं तक के लिए कक्षाओं का समय बदल गया है। ऐसा यहां के जिलाधिकारी के नए आदेश से हुआ है। पटना के स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों की कक्षाएं अब सुबह 10.30 बजे के बाद नहीं लगेंगी। वहीं बड़े बच्चों के लिए कक्षाएं बंद होने का समय 11.30 बजे तक का निर्धारित किया गया है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Patna School Timing : राजधानी पटना में सभी स्कूलों में 10.30 बजे तक होगी पढ़ाई। 11वीं और 12वीं की कक्षा 11.30 बजे तक ही चलेंगी। भीषण गर्मी के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने दंड प्रक्रिया संहिता के तहत नया आदेश जारी कर दिया है।
जिलाधिकारी ने अपने नए आदेश में साफ कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के सभी स्कूलों को सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रखा जाएगा।
क्या है पटना डीएम का आदेश
पटना डीएम (Patna DM) के नए आदेश के अनुसार, वर्ग 1 से 9वीं तक की कक्षाएं स्कूल खुलने के समय से सुबह 10.30 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी। इसके बाद शाम 4 बजे तक इन वर्गों की कोई कक्षा नहीं लगेगी।
इसी तरह 10वीं, 11वीं और 12वीं वर्ग तक की कक्षाएं स्कूल खुलने के समय से सुबह 11.30 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी। इसके बाद शाम 4 बजे तक इन वर्गों की कोई कक्षा नहीं लगेगी।
बता दें कि जिलाधिकारी ने अपने आदेश में साफ कहा है कि स्कूल प्रबंधन अपने अनुसार सुबह स्कूल खुलने का समय तय करेंगे। परंतु, स्कूल के बंद होने का समय जिलाधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट कर दिया है।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।