Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड के बाद पटना साहिब में बढ़ी श्रद्धालुओं की आमद, 11 महीनों में 17 लाख से अधिक संगत ने टेका मत्था

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 01:55 AM (IST)

    कोविड महामारी के बाद पटना साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। पिछले 11 महीनों में 17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां दर्शन किए हैं ...और पढ़ें

    Hero Image

    तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब। जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। पटना साहिब शहर धार्मिक पर्यटकों का केंद्र बनता जा रहा है। कोविड समाप्ति के बाद से पटना साहिब में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। धार्मिक स्थलों का केंद्र बने पटना साहिब में प्रतिदिन 25 हजार से अधिक श्रद्धालु धार्मिक स्थलों में पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड और अन्य छुट्टियों पर यह संख्या 50 हजार से अधिक तक पहुंच जा रही है। वहीं प्रकाश पर्व पर यह संख्या इससे कई गुणा बढ़ जाती है।

    11 महीनों में 17 लाख संगत पहुंचे गुरुघर

    तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही ने सोमवार को बताया कि 350 वें प्रकाश पर्व से लेकर आजतक पटना साहिब के विकास में पंख लग गए हैं। पहले से दस गुणा अधिक सिख संगत गुरु की नगरी पहुंच रहे हैं।

    प्रबंधक समिति के अध्यक्ष व पर्यटन सूचना केंद्र पटना साहिब के प्रभारी मुकेश कुमार ने शनिवार को बताया कि इस वर्ष के प्रारंभ से अबतक 11 महीनों में दस लाख से अधिक देश के विभिन्न राज्यों से संगत गुरुघर पहुंचे हैं।

    पर्यटन विभाग के आकड़ों के अनुसार इस वर्ष के नवंबर में 1,49,570, अक्टूबर में 1,17,411, सितंबर में 1,37,011, अगस्त में 1,17,397, जुलाई में 91,753, जून में 1,35,788, मई में 77,626, अप्रैल में 1,17,760, मार्च में 1,75,589, फरवरी में 1,77,604 तथा जनवरी में 3,84, 922 संगत तख्त श्री हरिमंदिर, बाललीला गुरुद्वारा, कंगन घाट गुरुद्वारा तथा गुरु का बाग गुरुद्वारा में मत्था टेक गुरुघर का आशीष लिए।

    चारों गुरुद्वारों में सबसे अधिक संगत तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेके हैं। ग्यारह माह के दौरान सबसे अधिक संगत 3,84, 922 जनवरी माह तथा सबसे कम संगत 77,626 मई माह में आए हैं।

    गुरु के नगरी की बदली है तस्वीर

    खान-पान व यात्रियों के ठहरने के लिए छोटे-बड़े होटल लगातार खुल रहे हैं। धार्मिक नगरी की तेजी से तस्वीर बदली है। नए प्रोजेक्ट भी तेजी से आकार ले रहे हैं। अध्यक्ष का मानना है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और बेहतर व्यवस्था के कारण ही देश-विदेश के संगतों का पटना साहिब आना जारी है।

    प्रबंधक समिति के अध्यक्ष की माने तो एक दशक में पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर में डेढ़ करोड़ से अधिक संगत गुरुघर का आशीष ले चुके हैं। अधिकतर संगत पंजाब, दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उतराखंड, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, बेंगलुरू, भोपाल, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से पहुंची है।

    पटना साहिब गुरुद्वारों में संगतों का आंकड़ा

    पटना साहिब के चार गुरुद्वारों में संगतों का मासिक आंकड़ा
    गुरुद्वारा का नाम जनवरी फरवरी मार्च अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त सितंबर अक्टूबर नवंबर
    तख्त श्री हरिमंदिर 195744 114210 89475 62325 43630 63925 44211 58677 71422 61900 67498
    बाललीला गुरुद्वारा 68283 28788 33412 19645 15789 27641 18733 23581 27520 17542 31647
    कंगन घाट गुरुद्वारा 49155 14955 21987 18879 9455 18379 10950 15689 13712 9375 19861
    गुरु का बाग गुरुद्वारा 35740 19651 30715 16911 8752 25843 17859 19450 24357 28594 30599