Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में जलभराव से 100 करोड़ रुपये का नुकसान, व्यापारियों ने जताई निराशा

    By Nalini Ranjan Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:43 AM (IST)

    पटना में लगातार तीन दिनों की बारिश से व्यावसायिक क्षेत्र जलमग्न हो गए जिससे कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ। खेतान मार्केट समेत कई प्रमुख बाजारों में पानी भरने से छोटे और मध्यम व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। अनुमान है कि इस बारिश के कारण लगभग 100 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है जिससे व्यापारियों में निराशा है।

    Hero Image
    पटना में लगातार तीन दिनों की बारिश से व्यावसायिक क्षेत्र जलमग्न हो गए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण विभिन्न व्यावसायिक इलाकों में पानी भर गया और कारोबार प्रभावित हुआ। हालांकि, कई इलाकों से पांच से 24 घंटे के अंदर पानी निकल गया, लेकिन इसका सीधा असर कारोबार पर देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो दिनों में राजधानी में 100 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। खेतान मार्केट, चूड़ी मार्केट, हथुआ मार्केट, मौर्यालोक, बोरिंग रोड, गांधी मैदान, करबिगहिया, स्टेशन रोड समेत कई प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में ज्यादा परेशानी देखी गई। इससे छोटे और मझोले व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

    अनुमान है कि अब तक करीब 100 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। खेतान मार्केट दुकानदार संघ के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि दो दिनों में राजधानी का कारोबार 100 करोड़ रुपये से अधिक प्रभावित हुआ है। सिर्फ खेतान मार्केट में ही 10-15 करोड़ रुपये का असर पड़ा है।

    मुसल्लहपुर कृषि उत्पादन समिति बाजार समिति में दो दिनों से बाहर से माल की अनलोडिंग प्रभावित हुई है। पटना फल एवं सब्जी संघ के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने बताया कि मंडी में माल आने के बावजूद जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। कई गाड़ियां फंसी हुई हैं। किसी तरह कारोबार चल रहा है। दो दिनों में पांच से आठ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।