भ्रष्ट इंजीनियर 100 करोड़ का मालिक, छापा पड़ते जला दिए लाखों के नोट; जब पानी की टंकी खोली तो...
ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की छापेमारी में लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ। 52 लाख नकद और 26 लाख के जेवर बरामद हुए जबकि उनकी पत्नी ने नोट और दस्तावेज जलाने की कोशिश की। पाइपलाइन से अधजले नोट बरामद किए गए और इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया।

राज्य ब्यूरो, पटना। ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के पास छापेमारी में करीब 100 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति होने की जानकारी मिली है। पटना के भूतनाथ रोड स्थित आवास पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की हुई छापेमारी में 52 लाख नकद और 26 लाख के सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए गए हैं।
करीब दो से ढाई दर्जन जमीन के डीड मिले हैं, जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है। ईओयू सूत्रों के अनुसार, छापेमारी की भनक पर रात भर इंजीनियर की पत्नी बबली राय ने लाखों रुपये के नोट और दस्तावेज जला दिए। अधजले नोटों से घर के टॉयलेट की पाइपलाइन जाम हो गई।
ईओयू की टीम ने जब शुक्रवार की सुबह छापेमारी की तो करीब 12-13 लाख के अधजले नोटों के बंडल मिले। इसके साथ ही साढ़े 39 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है।घर की निचली मंजिल में छिपे इंजीनियर विनोद कुमार राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी के विरुद्ध भी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, ईओयू अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुबनी एवं सीतामढ़ी के अधीक्षण अभियंता पांच करोड़ रुपये नकद लेकर पटना आवास पहुंच रहे हैं। ईओयू की टीम ने उनका पीछा करने की कोशिश की मगर तब तक इंजीनियर घर पहुंच चुके थे। देर रात ईओयू की टीम पता पूछते हुए उनके चारमंजिला आवास पहुंची।
छापेमारी दल को देखते ही इंजीनियर की पत्नी आगबबूला हो गई और जांच दल को हड़काने लगी। पत्नी ने आधी रात और अकेले होने का हवाला देते हुए धमकी दी कि इस हालत में जांच दल घर के अंदर नहीं आ सकता। छापेमारी दल ने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी। वहां से जांच दल को सुबह तक घर के दरवाजे के बाहर ही बैठने का आदेश मिला ताकि गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
रात दो बजे आने लगी नोट जलने की दुर्गंध, अधजले नोटों से पाइपलाइन जाम:
ईओयू सूत्रों के अनुसार, छापेमारी दल आधी रात से घर के बाहर ही डटा रहा। इसी बीच रात दो बजे के करीब ईओयू टीम को कुछ जलने की दुर्गंध आने लगी। जांच टीम दुर्गंध मिलते ही आशंका से घिर गई और खिड़की-दरवाजे से अंदर झांकने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली।
सुबह पांच बजे छापेमारी दल ने घर का दरवाजा दोबारा खटखटाया और इंजीनियर की पत्नी से इच्छा अनुसार किसी रिश्तेदार को बुलाने को कहा, ताकि छापेमारी की कार्रवाई शुरू की जा सके। करीब सवा पांच बजे इंजीनियर के दो परिचित पहुंचे जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई।
घर में प्रवेश करते ही नोट और दस्तावेजों के जलने की दुर्गंध ने सारा राज खोल दिया। जगह-जगह से अधजले नोट बरामद किए गए। टायलेट और पाइपलाइन भी अधजले नोटों से जाम मिला। इसके बाद पटना नगर निगम की टीम को बुलाकर पाइप से अधजले नोट और दस्तावेज निकाले गए।
पानी की टंकी में छिपाकर रखे थे 39.50 लाख रुपये:
ईओयू अधिकारियों के अनुसार, इंजीनियर के घर की पानी की टंकी से छापेमारी के दौरान 39 लाख 50 हजार रुपये नकद मिले हैं। इसे प्लास्टिक के पैकेट में लपेटकर रखा गया था, ताकि वह पानी से गले नहीं।
इसके अलावा, बीमा पॉलिसी के कागज और इनोवा क्रिस्टा गाड़ी भी बरामद की गई है। दोषियों से पूछताछ की जा रही है। इसमें जो भी दोषी शामिल पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के घर से भारी मात्रा में नकद और अधजले नोट मिले हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी में जब्त दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जा रहा है। - नैय्यर हसनैन खान, एडीजी, ईओयू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।