नोटबंदी : मध्यप्रदेश का वीडियो पटना में वायरल, दिनभर परेशान रही पुलिस
नोटबंदी के बाद मध्य प्रदेश में एक दुकान पर हुई छापेमारी का वीडियो अाज पटना में वायरल हो गया। लोगों ने इसे पटना में आयकर की छापेमारी समझ लिया। इसे लेकर पटना पुलिस भी परेशान रही।
पटना [जेएनएन]। मध्यप्रदेश की एक दुकान में हुई छापेमारी के दौरान मिले करोड़ों रुपये का वीडियो वायरल होने पर पटना पुलिस शनिवार को पूरे दिन परेशान रही। तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रहीं। किसी शरारती तत्व ने उस वीडियो के साथ यह लिखकर वायरल कर दिया है कि यह छापेमारी कोतवाली थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में की है।
पुलिस कप्तान मनु महाराज के आदेश पर कोतवाली डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी और थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने जांच की, तब सच्चाई का पता चला।
शनिवार सुबह सैकड़ों वाट्सएप ग्रुप पर 1.55 मिनट की एक वीडियो भेजी गई, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक दुकान में घुसे हैं। वहां दो सूटकेस और एक बैग में हजार रुपये के बहुत सारे नोट हैं। देखने से करोड़ों रुपये की बरामदगी लग रही है।
उस वीडियो के साथ एक मैसेज लिखा था, ''टी सैफ स्टेशन रोड पटना के मालिक बड़ी मात्रा में कालाधन के साथ कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार।'' चूंकि मध्यप्रदेश के नेता नगर के बहरामपुर में जिस दुकान में छापेमारी हुई थी, उसके मालिक और टी सैफ के मालिक का नाम एक ही है, इसलिए लोगों ने उसे पटना के कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई समझ ली।
इधर, इतनी बड़ी कार्रवाई की सूचना आला अफसरों और आयकर विभाग को नहीं होने पर लोग थाना पुलिस की भूमिका पर संदेह करने लगे। देर शाम एसएसपी ने सही जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।