Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Protest: पटना पुलिस और प्रशांत किशोर के समर्थकों में झड़प, PK की हिरासत पर मचा सियासी बवाल

    बिहार में बीपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर हैं। इसी बीच रविवार देर रात पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी से बीपीएससी परीक्षा को रद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में बैठे हैं।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 06 Jan 2025 07:29 AM (IST)
    Hero Image
    जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    एएनआई, पटना। बिहार में बीपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर हैं। इसी बीच सोमवार सुबह 4 बजे पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पीके के समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने बल प्रयोग कर अनशन खत्म करवाने की कोशिश की है।

    जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के समर्थकों का कहना है, "प्रशांत किशोर बिहार के लोगों के लिए, छात्रों के लिए लड़ रहे थे। बिहार सरकार इस एकता से डरती है। उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा निंदनीय है। हमें नहीं पता कि उन्हें कहां ले जाया गया है। हम पूछ रहे हैं लेकिन कोई हमें नहीं बता रहा है कि उन्हें कहां ले जाया गया है।

    पीके को एम्स ले गई पटना पुलिस 

    भीषण ठंड में सभी लोग कम्बल ओढ़कर सो रहे थे। प्रशांत किशोर के साथ सैकड़ों छात्र और सेवानिवृत IPS अधिकारी अरविन्द ठाकुर भी सो रहे थे। इसी बीच पुलिस ने सभी को जबरदस्ती उठाया। प्रशांत किशोर को जबरन एम्बुलेंस में बैठाया गया। इसके बाद पुलिस पीके को पटना एम्स ले गई।

    समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस उन्हें स्टेज से ले जा रही हैं। उनके समर्थक उनके साथ मौजूद हैं। हालांकि पटना पुलिस ने बल का प्रयोग कर उन्हें प्रदर्शनस्थल से उठाया और साथ ले गई। 

    एम्बुलेंस में बैठाकर उन्हें गांधी मैदान से बाहर ले जाया गया। हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की।  

    हम सात तारीख को हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका: प्रशांत किशोर 

    हिरासत से पहले समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,"यह हमारे लिए निर्णय का विषय नहीं है कि हम इसे (विरोध) जारी रखेंगे या नहीं. हम जो अभी कर रहे हैं वही करते रहेंगे, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। हम ( जन सुराज पार्टी (जन सुराज पार्टी) 7 तारीख को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेगी।"

    'मेरा स्वास्थ्य ठीक है'

    अनशन के बीच अपनी स्वास्थ्य को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा,"मैं इतनी जल्दी बीमार नहीं पडूंगा. मैं अभी ठीक हूं, सब मेरा गला थोड़ा-सा खराब है. डॉक्टरों ने मुझे सोने के लिए कहा है, कोई गंभीर बात नहीं है'

    2 जनवरी से अनशन पर बैठे हैं पीके

    बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी से बीपीएससी परीक्षा को रद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में बैठे हैं। आमरण अनशन पर बैठे पीके की 5 प्रमुख मांगे हैं।

    • 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और दोबारा परीक्षा का आयोजन।
    • 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता।
    • पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र ।
    • बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषियो पर कार्रवाई।
    • सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए।