Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna: पुलिस ने रेस्‍क्‍यू तो कर लिया, लेकिन अब तक सदमे से नहीं उबर पाई किशोरी; डेढ़ महीने से हो रहा था शोषण

    By Prashant KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 11:35 PM (IST)

    Patna Crime देह व्यापार के दलदल से मुक्त कराई गई 16 वर्षीय नाबालिग को अभी अल्पावास गृह में रखा गया है। वह इस कदर सदमे में है कि माता-पिता का नाम और पता तक बता नहीं पा रही है। अब तक की जांच में मालूम हुआ कि डेढ़ महीने से उसका सौदा किया जा रहा था। हर रात वह हैवानियत की बलि चढ़ती थी।

    Hero Image
    पुलिस ने रेस्‍क्‍यू तो कर लिया, लेकिन अब तक सदमे से नहीं उबर पाई कि‍शोरी

    जागरण संवाददाता, पटना: देह व्यापार के दलदल से मुक्त कराई गई 16 वर्षीय नाबालिग को अभी अल्पावास गृह में रखा गया है। वह इस कदर सदमे में है कि माता-पिता का नाम और पता तक बता नहीं पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक की जांच में मालूम हुआ कि डेढ़ महीने से उसका सौदा किया जा रहा था। हर रात वह हैवानियत की बलि चढ़ती थी। शरीर और आत्मा पर लगे जख्मों से उबरने के लिए उसे काउंसलिंग की जरूरत है।

    कोतवाली थानेदार ने बताया कि देह व्यापार करने और कराने के आरोप में गिरफ्तार तीन महिलाओं को जेल भेज दिया गया है। प्राथमिकी में किशोर न्याय अधिनियम, पाक्सो एक्ट, दुष्कर्म, अनैतिक कार्य के लिए किशोरी का अपहरण समेत अन्य आरोपों की धारा लगाई गई है। नाबालिग के परिवारवालों का पता लगाया जा रहा है।

    कोर्ट में कराया जाएगा किशोरी का बयान

    सूत्रों की मानें तो रेस्क्यू कराई गयी किशोरी अभी बहुत कुछ बोलने की हालत में नहीं है। बकरीद की छुट्टी होने के कारण गुरुवार को न्यायालय बंद था। संभव है कि उसकी हालत में सुधार होने के बाद कोर्ट में उसका बयान कराया जाएगा।

    इससे मालूम होगा कि अनैतिक कार्य कराने वाले गिरोह में कितने लोग शामिल हैं और उसके जैसी कितनी लड़कियां देह व्यापार के दलदल में अब भी फंसी हैं? वे कहां रहती हैं, इसकी जानकारी होने पर पुलिस एक बार फिर रेस्क्यू आपरेशन चलाएगी।

    दूसरी तरफ, किशोरी के माता-पिता की पहचान करने के लिए कई जिलों की पुलिस को उसकी तस्वीरें भेजी गई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उसने पुलिस को जो पता बताया था, वहां कोई नहीं मिला। 

    ग्राहकों के साथ भेजा जाता था होटलों में 

    सूत्र बताते हैं कि पटना जंक्शन के पास खड़ी महिलाएं ग्राहकों को नाबालिग की तस्वीर मोबाइल में दिखाती थीं। नाबालिग को जीपीओ गोलंबर या कबाड़ी मार्केट के पास अंधेरे में खड़ा कर रखा जाता था।

    सौदा तय होने के बाद ग्राहकों के साथ उसे होटलों में भेजा जाता था। पुलिस नाबालिग के साथ अनैतिक कार्य करने वाले ग्राहकों की भी पहचान करने में जुटी है।

    जेल गईं महिलाओं से जब्त मोबाइलों को खंगाला जा रहा है, उनके कॉल रिकार्ड्स का बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है।