Patna: पुलिस ने रेस्क्यू तो कर लिया, लेकिन अब तक सदमे से नहीं उबर पाई किशोरी; डेढ़ महीने से हो रहा था शोषण
Patna Crime देह व्यापार के दलदल से मुक्त कराई गई 16 वर्षीय नाबालिग को अभी अल्पावास गृह में रखा गया है। वह इस कदर सदमे में है कि माता-पिता का नाम और पता तक बता नहीं पा रही है। अब तक की जांच में मालूम हुआ कि डेढ़ महीने से उसका सौदा किया जा रहा था। हर रात वह हैवानियत की बलि चढ़ती थी।

जागरण संवाददाता, पटना: देह व्यापार के दलदल से मुक्त कराई गई 16 वर्षीय नाबालिग को अभी अल्पावास गृह में रखा गया है। वह इस कदर सदमे में है कि माता-पिता का नाम और पता तक बता नहीं पा रही है।
अब तक की जांच में मालूम हुआ कि डेढ़ महीने से उसका सौदा किया जा रहा था। हर रात वह हैवानियत की बलि चढ़ती थी। शरीर और आत्मा पर लगे जख्मों से उबरने के लिए उसे काउंसलिंग की जरूरत है।
कोतवाली थानेदार ने बताया कि देह व्यापार करने और कराने के आरोप में गिरफ्तार तीन महिलाओं को जेल भेज दिया गया है। प्राथमिकी में किशोर न्याय अधिनियम, पाक्सो एक्ट, दुष्कर्म, अनैतिक कार्य के लिए किशोरी का अपहरण समेत अन्य आरोपों की धारा लगाई गई है। नाबालिग के परिवारवालों का पता लगाया जा रहा है।
कोर्ट में कराया जाएगा किशोरी का बयान
ग्राहकों के साथ भेजा जाता था होटलों में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।