Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति-पत्‍नी के 'खेल' में तीन दिन दौड़ती रही पटना पुलिस, अपहरण के मामले की स्‍क्र‍िप्‍ट जरा कमजोर थी

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 09:20 AM (IST)

    Patna News पटना शहर के पाश इलाके में पैसों के लिए व्‍यवसायी के अपहरण का मामला सामने आया तो पुलिस के होश उड़ गए। अपहृत व्‍यवसायी को खोजने में पुलिस को तीन दिन लग गए। हालांकि जब व्‍यवसायी मिला तो कुछ और ही कहानी सामने आई।

    Hero Image
    पटना में व्‍यवसायी के अपहरण के केस को पुलिस ने सुलझाया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी शिवपुरी के कैलाश इंक्लेव स्थित मकान संख्या सात में रहने वाले व्यवसायी अश्विनी कुमार के अपहरण के मामले ने पुलिस को तीन दिनों तक परेशान किया। व्‍यवसायी की तलाश में पुलिस इधर से उधर भागती रही। आखिरकार पुलिस ने उसे शनिवार को शिवपुरी इलाके में ही ढूंढ निकाला, जिसके बाद रहस्य से पर्दा उठ गया। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह के मुताबिक, स्वांग रचने में अश्विनी की पत्नी मिक्की कुमारी ने भी साथ दिया था। दोनों ने अश्विनी के रिटायर्ड पिता नंदकिशोर राय से फिरौती के नाम पर तीन लाख 30 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। उन्होंने रकम अश्विनी के खाते में ही मंगाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • व्यवसायी ने पत्नी के साथ मिलकर रचा खुद के अपहरण का नाटक
    • रिटायर्ड पिता के रुपयों से उतारना चाहता था कर्ज का बोझ
    • पत्नी ने शास्त्री नगर थाने में दर्ज कराई थी अपहरण की प्राथमिकी

    सात जुलाई को हुई थी अपहरण की प्राथमिकी 

    सात जुलाई को मिक्की ने शास्त्री नगर थाने में पति के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया था कि उसका पति अश्विनी टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार करता है। साथ ही उसने बेउर निवासी नागेंद्र तिवारी पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली कि अश्विनी और नागेंद्र एक साथ जमीन की खरीद-बिक्री का का करते थे। उन्होंने कई लोगों से मोटी रकम ले रखी थी। नागेंद्र जिले से बाहर रहने लगा और उसने अश्विनी का फोन उठाना भी बंद कर दिया।

    इसके बाद कर्जदार अश्विनी को परेशान करने लगे। तब मिक्की और अश्विनी ने मिलकर अपहरण का ढोंग रचा। शक होने पर पुलिस को मिक्की के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा था, जिससे मालूम हुआ कि वह लगातार पति के संपर्क में है। अश्विनी दूसरे मोबाइल नंबर से बातें करता था।  टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने अश्विनी को खोज निकाला।