पटना में कुख्यात अपराधी दीपक पुलिस मुठभेड़ में घायल, लूटा गया सामान बरामद
पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात अपराधी दीपक के बीच मुठभेड़ हुई। दीपक डकैती की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसे घेर लिया लेकिन दीपक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दीपक के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीपक पर हत्या रंगदारी और डकैती जैसे कई मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधी दीपक के बीच मुठभेड़ हुई। 12 जुलाई को हथियारबंद डकैती में शामिल दीपक के फिर से किसी बड़ी वारदात की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की।
उसे दबोच लिया गया और पुलिस लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए उसे अपने साथ ले गई। इस दौरान दीपक ने छिपे हुए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक दीपक के पैर में लगी।
उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दीपक पर हत्या, रंगदारी और डकैती जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार और लूटा गया सामान बरामद किया है। मामले की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।