Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में कुख्यात अपराधी दीपक पुलिस मुठभेड़ में घायल, लूटा गया सामान बरामद

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:03 AM (IST)

    पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात अपराधी दीपक के बीच मुठभेड़ हुई। दीपक डकैती की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसे घेर लिया लेकिन दीपक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दीपक के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीपक पर हत्या रंगदारी और डकैती जैसे कई मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात अपराधी दीपक के बीच मुठभेड़ हुई। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधी दीपक के बीच मुठभेड़ हुई। 12 जुलाई को हथियारबंद डकैती में शामिल दीपक के फिर से किसी बड़ी वारदात की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे दबोच लिया गया और पुलिस लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए उसे अपने साथ ले गई। इस दौरान दीपक ने छिपे हुए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक दीपक के पैर में लगी।

    उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दीपक पर हत्या, रंगदारी और डकैती जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार और लूटा गया सामान बरामद किया है। मामले की जांच जारी है।