चर्चा में पटना पुलिस का बदला तेवर, लंगड़ाते हुए थाने पहुंच रहे अपराधी
पुलिस की कार्यशैली में भी बदलाव देखा जा रहा है। गिरफ्तारी के समय अगर आरोपित हमला या हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे तो पुलिस जवाबी कार्रवाई करने में भी देर नहीं कर रही है।

पटना पुलिस ने अपनी कार्यशैली में बदलाव किया है। सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में बढ़ी घटनाओं के बाद पुलिस के तेवर भी बदल गए है। पुलिस की कार्यशैली में भी बदलाव देखा जा रहा है। अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। साथ ही गिरफ्तारी के समय अगर आरोपित हमला या हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे तो पुलिस जवाबी कार्रवाई करने में भी देर नहीं कर रही है।
बीते 11 जून से 25 जून के पुलिस और अपराधियों के बीच छह मुठभेड़ हो चुकी है, जिसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस छह आरोपितों के पैर में गोली मार चुकी है। पुलिस के ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में भी दशहत है, जिसकी वजह से हाल ही में एक अपराधी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण भी कर चुका है।
मुठभेड़ की घटना बिहटा, खुसरुपुर, दानापुर, जेपी गंगा पथ के साथ ही वैशाली और मुजफ्फरपुर में हुई। इसमें बिहटा में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड की हत्या का आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था। नहीं रूकने पर पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी।
गोली के डर से दूसरे दिन दूसरे आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके 48 घंटे बाद ही कुख्यात की खुसरूपुर और हत्यारोपित की दानापुर में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जबकि बुधवार की दोपहर जेपी गंगा पथ पर दो हत्या सहित आठ मामलों में आरोपित राजा ने एसटीएफ पर फयरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में राजा के पैर में गोली लगी।
हाल के दिनों में हुई मुठभेड़
- 11 जून: बिहटा थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव के पास पुलिस हिरासत से भाग रहे हत्यारोपित इशु कुमार को पुलिस ने पैर में गोली मार दी।
- 13 जून: अपराधी अंगेश कुमार ने खुसरूपुर थाना पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मार दी।
- 13 जून: दानापुर में हुई हत्या मामले में आरोपित ने आत्मसमर्पण किया। पिस्टल बरामदगी के दौरान फायरिंग कर दिया। उसके पैर में गोली लगी।
- 13 जून: मुजफ्फरपुर में राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा। पुलिस ने पैर में गोली मार दी।
- 13 जून: वैशाली के सदर क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात राजीव कुमार उर्फ राजीव माली और प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
- 25 जून: जेपी गंगा पथ पर हत्याकांड सहित आठ मामलों में वांछित राजा ने एसटीएफ पर फायर किया। एसटीएफ ने उसके पैर में गोली मार दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।