Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna: रील वाली 'पि‍स्‍टल दीदी' को पुलिस ने दबोचा... साथी लड़के की तलाश जारी; जेपी गंगापथ पर लहराया था हथि‍यार

    जेपी गंगा पथ पर साथी संग बाइक पर सवार होकर दोनों हाथों में पिस्टल लहराने के मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने आरोपित युवती मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया उसे सिपारा से पकड़ा गया। वह मूल रूप से पटना सिटी की रहने वाली है। इंस्ट्राग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उसने रील बनाने की योजना बनाई। इसके लिए उसने रंगा से बात की।

    By Ashish ShuklaEdited By: Prateek JainUpdated: Wed, 23 Aug 2023 09:42 PM (IST)
    Hero Image
    Patna: रील वाली 'पि‍स्‍टल दीदी' को पुलिस ने दबोचा... साथी लड़के की तलाश जारी; जेपी गंगापथ पर लहराया था हथि‍यार

    जागरण संवाददाता, पटना: जेपी गंगा पथ पर साथी संग बाइक पर सवार होकर दोनों हाथों में पिस्टल लहराने के मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने आरोपित युवती मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया, उसे सिपारा से पकड़ा गया। वह मूल रूप से पटना सिटी की रहने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में दिखने वाले बाइक चला रहे दूसरे आरोपित रंगा राव उर्फ विशाल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। युवती ने पुलिस को बताया कि प्रसारित वीडियो बीती आठ जुलाई को उसके बर्थडे का था।

    फॉलोअर्स बढ़ाने की योजना पड़ी भारी

    इंस्ट्राग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उसने रील बनाने की योजना बनाई। इसके लिए उसने रंगा से बात की। आरोप है कि उसी ने उसे दो पिस्टल जैसे हथियार उपलब्ध कराए, फिर उसकी बाइक पर पीछे खड़ी होकर पिस्टल लहराने का वीडियो बनाया गया।

    20 अगस्‍त को वायरल हुआ वीडियो

    इसके बाद दोनों वहां से चले गए। 20 अगस्त को पिस्टल लहराने का वीडियो प्रसारित हुआ और पुलिस तक पहुंचा। मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने में रंगा और युवती के खिलाफ केस दर्ज हुआ।

    नहीं मिला हथ‍ियार

    इसके दूसरे दिन पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली। पुलिस पटना सिटी स्थित युवती के घर और रंगा के घर भी छापेमारी, लेकिन दोनों नहीं मिले थे। युवती के पास हथियार नहीं मिला है।