Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board: 11वीं में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने जारी की पहली मेरिट लिस्ट, यहां पर करें चेक

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 08:59 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी है। छात्र 10 जून तक आवंटित संस्थानों में नामांकन ले सकते हैं। असंतुष्ट छात्र स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन पहले नामांकन लेना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर आवेदन रद्द हो सकता है।

    Hero Image
    11वीं में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने जारी की प्रथम मेधा सूची

    जांंगरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य के प्लस टू स्कूलों में इंटर (11 वीं ) में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची बुधवार को जारी कर दी। बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फार स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस) व पोर्टल https://ofssbihar.net के माध्यम से पहली मेधा सूची जारी की। इसकेे साथ ही प्लस टू स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। हालांकि, पहले दिन कहीं भी नामांकन नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से रफ्तार पकड़ने की संभावना है। छात्रों को नामांकन के लिए इंटिमेशन लेटर दिया जाएगा। छात्रों को अपनी यूजर आईडी डाल कर लेटर को अपलोड करना होगा। इसके बाद आवंटित संस्थानों में 10 जून तक नामांकन लेना होगा। प्रथम चयन सूची में नामांकन के बाद ही स्लाइडअप का विकल्प चुन सकते हैं।

    प्रथम चयन सूची के आधार पर विद्यार्थी को आवंटित शिक्षण संस्थान में नामांकन लेना होगा। अगर कोई आवेदक ऐसा नहीं करते हैं तो वर्तमान सत्र 2025-27 में उनका नाम ओएफएसएस सिस्टम से हटा दिया जाएगा। आगे जो चयन सूची जारी की जाएगी उसमें भी उनका नाम नहीं रहेगा। उनका आवेदन रद कर दिया जाएगा।

    10 जून तक स्लाइड अप के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

    पहली लिस्ट में स्कूल आवंटन से असंतुष्ट छात्र स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई छात्र उन्हें आवंटित किए जाने वाले स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा स्कूल या संकाय चुनना चाहते हैं तो ऐसे छात्र स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में एडमिशन ले लें, जहां उनका चयन हुआ है। अन्यथा उनका आवेदन रद कर दिया जाएगा।

    इस संस्थान में नामांकन कराने के बाद ही वे दूसरे या तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन ले सकेंगे। स्लाइड अप का विकल्प भी छात्रों को 10 जून के बीच अपनाना होगा। स्लाइड अप के विकल्प में उन्हें उन्हीं संस्थानों में नामांकन मिलेगा जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के वक्त दिया है। नए संस्थान को जोड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा।

    जहां से 10 वीं पास किए वहां 11वीं में नामांकन का मिल सकता मौका:

    वैसे संस्थानों में जहां 12 वीं की भी पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों ने यदि 12 वीं की पढ़ाई के लिए विकल्पों में अपने विद्यालय (जहां से उन्होंने 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण की है) का विकल्प दिया है, तो उन्हें मूल संस्थान में नामांकन के लिए प्राथमिकता दी गई है।

    यदि उनको अपने मूल संस्थान से ऊपर का विकल्प नामांकन के लिए प्राथमिकता सूची में नहीं मिलता है, तो उनका चयन अपने मूल विद्यालय में नामांकन के लिए किया जाएगा।

    उदाहरण स्वरूप अगर किसी विद्यार्थी ने अपने विद्यालय का विकल्प, जहां से उन्होंने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, को छठे स्थान पर दिया है और चयन उनके मेधा एवं आरक्षण के आधार पर आठवें नंबर के विकल्प में होता है, तो उस परिस्थिति में उन्हें छठे नंबर के अपने मूल संस्थान में नामांकन के लिए चयनित किया जाएगा, लेकिन अगर ऐसे विद्यार्थी का चयन तीसरे विकल्प (जो छठे विकल्प से ऊपर है) के संस्थान के लिए होता है, तो उस स्थिति में उनका चयन तीसरे विकल्प में दिये गये संस्थान में नामांकन के लिए चयनित किया जाएगा।

    शिक्षण संस्थान के लिए यह प्रावधान उनकी अधिकतम स्वीकृत सीमा के अन्तर्गत ही अनुमान्य है। अर्थात यदि किसी संस्थान में अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या से अधिक उसी संस्थान में विद्यार्थियों ने इंटर में नामांकन के लिए आवेदन दिया है तो वैसी स्थिति में आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में ऊपर से अधिकतम सीट क्षमता के अनुसार ही उस संस्थान में प्राथमिकता के आधार पर इस प्रथम सूची में नामांकन किया जाएगा।

    शेष विद्यार्थियों (जो आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में नीचे हैं) को वह संस्थान नहीं दिया जाएगा, बल्कि उनके द्वारा भरे गये विकल्पों के आधार पर उनको अन्य संस्थान आवंटित किया जाएगासबधित विद्यार्थी को आवंटित शिक्षण संस्थान में नामांकन लेना होगा।

    अगर कोई आवेदक आवंटित संस्थान में नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र 2025-27 में उनका नाम ओएफएसएस सिस्टम से हटा दिया जाएगा। आगे जो चयन सूची जारी की जाएगी उसमें भी उनका नाम नहीं रहेगा। उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। अगर आवंटित संस्थान से संतुष्ट नहीं है और दूसरे संकाय या संस्थान चाहते हैं तो ऐसे आवेदक पहले आवंटित संस्थान में नामांकन लेंगे। नामांकन के बाद द्वितीय व तृतीय चयन सूची जारी होने पर वे उच्चतर प्राथमिक वाले संस्थान में नामांकन ले सकेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner