अंतरिक्ष की यात्रा के लिए हो जाइये तैयार, करीब 11 महीने के बाद कल से खुलेगा तारामंडल
अंतरिक्ष की यात्रा करना चाहते हैं तो तैयार हो जाइये। अंतरिक्ष की दुनिया की सैर कराने वाला राजधानी पटना का तारामंडल मंगलवार से दर्शकों के लिए खुलने जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से तारामंडल बंद चल रहा था।

पटना, जागरण संवाददाता। अंतरिक्ष की यात्रा करना चाहते हैं तो तैयार हो जाइये। अंतरिक्ष की दुनिया की सैर कराने वाला राजधानी पटना का तारामंडल मंगलवार से दर्शकों के लिए खुलने जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से तारामंडल बंद चल रहा था। तारामंडल के खुलते ही दर्शक फिर से यहां चलने वाले शो का आनंद ले सकेंगे। तारामंडल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनंत कुमार ने बताया कि कोराना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। बिना मास्क के किसी भी दर्शक को तारामंडल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश
बिना मास्क के तारामंडल में किसी भी दर्शक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश से पहले दर्शकों की थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज किया जाएगा। तो वहीं शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा।
टिकट और तारामंडल के प्रवेश द्वार पर बनाया गया है घेरा
तारामंडल के टिकट काउंटर और प्रवेश द्वार पर पेंट से घेरा बनाया गया है। दर्शक इसी घेर में खड़े होकर टिकट और तारामंडल में प्रवेश कर सकेंगे। शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए ऐसा किया गया है।
स्काई थिएटर को किया गया है सैनिटाइज
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए तारामंडल के स्काई थिएटर हॉल को पूरी तरह से सैनिटाइज कर लिया गया है। तारामंडल के कर्मियों को भी कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए पूरी ट्रेनिंग दी गई है।
पूरे दिन चलेंगे चार शो
तारामंडल का पहला शो दोपहर 12:30 बजे, दूसरा शो 2:00 बजे, तीसरा शो 3:30 बजे और चौथा शो शाम के पांच बजे चलेगा। टिकट के कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
अंतरिक्ष की दुनिया का लीजिए आनंद
तारामंडल में आप अंतरिक्ष की दुनिया के साथ आकाश में टिमटिमाती तारों की दुनिया के बारे में भी जान सकेंगे। इसके साथ ही दर्शकों को सभी ग्रहों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।