Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Government: जन वितरण प्रणाली की 141 दुकानों का लाइसेंस रद, 91 दुकानदारों पर FIR; 7 अफसर निलंबित

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:54 PM (IST)

    खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने पीडीएस दुकानों में अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की है। कम अनाज तौलने की शिकायत पर 141 दुकानों के लाइसेंस रद किए गए और 91 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज हुई। लापरवाही के चलते सात आपूर्ति अधिकारी निलंबित हुए। विभाग ने 48100 दुकानों का निरीक्षण किया जिनमें कई अनियमितताएं पाई गईं जिसके चलते हजारों दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया।

    Hero Image
    जन वितरण प्रणाली की 141 दुकानों का लाइसेंस रद, सात अफसर निलंबित

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राज्य में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों द्वारा वजन से कम अनाज देने की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। पीडीएस दुकानों में निरीक्षण अभियान में शिकायत सही पाये जाने पर विभाग ने 141 दुकानों का लाइसेंस रद दिया है और 91 दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कार्य में लापरवाही बरते जाने के कारण सात आपूर्ति निरीक्षक व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

    खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 48,100 पीडीएस दुकानों में निरीक्षण कार्य कराया गया है। इस निरीक्षण में 1349 दुकानों में कम वजन के खाद्यान्न की आपूर्ति की जाने की शिकायत सही पायी गई और 1230 दुकानों में खराब गुणवत्ता के अनाज वितरण की शिकायत मिली। 4428 दुकानों में खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत प्राप्त हुई।

    निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अब तक 9,577 दुकानदारों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस दिया गया है। बता दें कि राज्य में कुल 53,869 पीडीएस दुकान संचालित हैं। विभागीय स्तर पर अभी और निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा।

    34 पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण, सात निलंबित

    विभाग ने पीडीएस दुकानों में सितंबर के लिए लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण नहीं किए जाने, निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न का वितरण किए जाने, लाभुकों को निम्न गुणवत्ता का खाद्यान्न दिए जाने तथा भंडारण में गड़बड़ी संबंधित शिकायत मिलने पर 34 पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है।

    इनमें 27 आपूर्ति निरीक्षक/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और सात सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी शामिल हैं।