Updated: Wed, 26 Jun 2024 02:28 PM (IST)
Patna Crime News बिहार की राजधानी पटना में यूपी की महिला के साथ बड़ा खेला हो गया। बदमाशों ने बाथरूम भेजकर बहुत बड़ा धोखा दे दिया। दरअसल बदमाशों ने यूपी की एक महिला को बिहार नौकरी के लिए बुलाया था। जिसके बाद वह झांसे में आकर पटना आ गई। पटना आते ही उसे ऐसा दर्द मिला जिसे कि वह जल्दी नहीं भुला पाएगी।
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: दोस्त को नौकरी दिलाने के झांसा देकर लखनऊ से पटना बुलाया और फिर उसकी पत्नी को झांसा देकर 2.52 लाख रुपये का आभूषण लेकर फरार हो गया। घटना राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन की है। पीड़िता के बयान पर रेल थाने की पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मीनू देवी ने सुनाई आपबीती
लखनऊ के आलमबाग निवासी मीनू देवी ने रेल पुलिस को बताया कि उनके पति दिलीप आलमबाग से कृष्णा नगर तक भाड़े पर आटो चलाते हैं। 15 दिन पूर्व पति की एक युवक से दोस्ती हो गई। उसने दिलीप को बोला कि आप पटना चलो, वहां 20 हजार रुपये की नौकरी दिलवा दूंगा। वह उसके झांसे में आ गए।
22 जून को पटना जंक्शन पहुंचा पूरा परिवार
इसके बाद दिलीप पत्नी मीनू और दोनों बच्चों के साथ दोस्त के कहने पर 22 जून को पटन जंक्शन पहुंच गए। वहां पहुंचने पर उस व्यक्ति को फोन किया और सभी को पटना जंक्शन के बाहर बुलाया। मीनू, उनके पति और दोनों बच्चे पटना जंक्शन से बाहर आए। ऑटो से राजेंद्र नगर पुल के नीचे सब्जी मंडी के पास पहुंचे।
महिला इधर बाथरूम गई और बदमाशों ने कर दिया खेला
ऑटो से उतरने के बाद मीनू ने बाथरूम जाने की बात कही। इस पर उनके पति के दोस्त ने कहा कि बगल में राजेंद्र नगर स्टेशन है। वहां चलिए। उनके पति को वहीं रुकने को बोला। मीनू दोनों बच्चे और उस व्यक्ति के साथ राजेंद्र नगर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची।
मध्य ओवरब्रिज के नीचे अपना बैग रखकर बाथरूम जाने लगी। तभी उस व्यक्ति ने बोला कि जो गहनें पहनी हैं उसे बैग में रख लें, नहीं तो काम देने वाला आभूषण देख आपके पति को नौकरी नहीं देगा।
गले की दो चेन, कान की बाली और पायल सहित बैग गायब
Patna News: इसके बाद वह गले की दो चेन, कान की बाली और पायल को बैग में रख दिया। बैग में पहले से दो कान की बाली और 12 हजार नकद था। आभूषण की कीमत 2.52 लाख रुपये थी। बैग को बेटा को सौंपकर बाथरूम चली गई। जब बाहर आई तो देखा कि उनका बेटा रो रहा है।
बैग के बारे में पूछने पर बच्चे ने बताया कि अंकल बोले कि तुम यहीं रहो साबुन लेकर आ रहा हूं। जो वापस नहीं आए। इसके बाद मीनू के पति भी वहां पहुंच गए। काफी खोजबीन के बाद भी वह व्यक्ति नहीं मिला। फिर सभी वहां से घर चले गए। सोमवार को राजेंद्र रेल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।