Patna news : सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल की मांग को ले छात्रों की पुलिस से धक्का-मुक्की
अभ्यर्थियों का पांच प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलकर अपनी मांगों को रखना चाहता था। छात्र नेता दिलीप कुमार को हिरासत में लेकर अभ्यर्थियों को बलपूर्वक सड़क से पुलिस ने हटा दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। दो घंटे बाद छात्र नेता दिलीप कुमार को रिहा कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार की सरकारी नौकरियों मे डोमिसाइल लागू करने और टीआरई-4 की वैकेंसी डोमिसाइल के साथ निकालने की मांग को लेकर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने पटना कालेज से छात्र-युवा न्याय मार्च निकाला। मार्च पटना कालेज से गांधी चौक, मुसल्लहपुर, भिखना पहाड़ी, नया टोला, मछुआ टोली, बाकरगंज होते हुए जेपी गोलबंर, गांधी मैदान पहुंचा, जहां पहले से ही प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर रखी था।
अभ्यर्थियों का पांच प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलकर अपनी मांगों को रखना चाहता था। छात्र नेता दिलीप कुमार को हिरासत में लेकर अभ्यर्थियों को बलपूर्वक सड़क से पुलिस ने हटा दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। दो घंटे बाद छात्र नेता दिलीप कुमार को रिहा कर दिया गया। छात्रों की मांग थी कि बिहार में बीपीएससी टीआरई (शिक्षक भर्ती) मे सौ प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाए तथा बीपीएससी सिविल सेवा, दारोगा, सिपाही, बीएसएससी सहित बिहार की अन्य सभी सरकारी नौकरियों मे 90 प्रतिशत डोमिसाइल प्रत्यक्ष रूप से लागू किया जाए।
10 प्रतिशत सीट खुली रखी जाए, जिसमे बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों का चयन हो। आंदोलन में दीपक पांडेय, प्रियंका पटेल, नीतू, शिवानी, प्रीति, रिचा, गुड़िया, विरेश, राजेश, मनीष, प्रकाश, रवि शंकर, संतोष, राकेश, संजीव सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि कुछ राज्यों मे प्रत्यक्ष रूप से डोमिसाइल लागू है जिससे बिहार के अभ्यर्थियों का नुकसान हो रहा है। कुछ राज्यों मे परीक्षा की प्रक्रिया और सिलेबस ऐसा बनाया गया है, जिससे उस राज्य से संबंधित प्रश्न अधिक पूछकर उस राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जाता है। बिहार मे बीपीएससी टीआरई (शिक्षक भर्ती) में सौ प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाए।
बीपीएससी टीआरई मे कुछ विषय मे सामान्य श्रेणी मे बिहार से अधिक बिहार से बाहर का चयन हुआ। इसलिए बिहारी छात्रों के हित मे डोमिसाइल लागू होना चाहिए। बिहार सरकार से मांग है कि बिहार मे डोमिसाइल लागू किया जाए, टीआरई-4 की वैकेंसी डोमिसाइल के साथ निकाली जाए तथा चुनाव से पहले संपन्न करवाई जाए ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।