Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में कच्चे माल और युवा शक्ति की भरमार, इतने सालों में बदल जाएगी उद्योग की सूरत

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:38 AM (IST)

    पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय में उद्योग और 2050 का बिहार विषय पर दैनिक जागरण रजत जयंती भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। वक्ताओं ने बिहार में उद्योग के विकास की संभावनाओं पर जोर दिया। निर्णायक डॉ. मुकेश कुमार ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। काजल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगी। अन्य कॉलेजों में भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

    Hero Image
    वक्ताओं ने बिहार में उद्योग के विकास की संभावनाओं पर जोर दिया। जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार सरकार की स्वायत्त इकाई विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ), पटना के सहयोग से सोमवार को पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय में दैनिक जागरण रजत जयंती भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

    प्रतिभागियों ने उद्योग और 2050 का बिहार विषय पर सारगर्भित ढंग से अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में राज्य का गौरवशाली इतिहास रहा है, वर्तमान अन्य राज्यों की अपेक्षा कम जरूर है, लेकिन भविष्य उज्ज्वल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में कच्चा माल और युवा शक्ति भरपूर है। हुनरमंद युवा राज्य की तस्वीर और तकदीर बदलने में सक्षम हैं। पर्यटन, सेवा, खाद्य प्रसंस्करण, चिकित्सा, आइटी, वस्त्र समेत मानव संसाधन से जुड़े सभी उद्योगों के लिए राज्य में अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत है।

    मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना के पत्रकारिता विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार ने आवंटित विषय की समझ, भाषा की शुद्धता और भाषण शैली के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।

    प्राचार्य प्रो. अहमद हुसैन ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पदक व उपलब्धि प्रमाण पत्र दिया गया। प्राचार्य ने कहा कि आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेना बेहतर है।

    निर्णायक डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में जीत-हार से ज्यादा अपने मजबूत और कमजोर पक्षों को जानना मायने रखता है। प्रतिभागी उन लोगों से आगे हैं, जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है।

    काजल करेंगी विश्वविद्यालय में प्रतिनिधित्व 

    कॉमर्स कॉलेज की भाषण प्रतियोगिता में बीकॉम की छात्रा काजल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। काजल विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली द्वितीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगी। वेदिका श्री और खुशबू कुमारी ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    आलोक कुमार, मुस्कान गुप्ता, रिया राज, सीमा कुमारी, शालिनी कुमारी, शीतल भारती आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता पटना विश्वविद्यालय के पटना साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज, मगध महिला कॉलेज में संपन्न हो चुकी है।

    पटना लॉ कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता कल 

    पटना लॉ कॉलेज में दो जुलाई को सहज न्याय और 2050 का बिहार विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जा रहे हैं। प्राचार्य प्रो.वाणी भूषण ने बताया कि प्रतियोगिता बुधवार को सुबह 11:30 बजे सेमिनार हॉल में शुरू होगी।

    इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया डीएमआई की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक और क्यूआर कोड को स्कैन करके पूरी की जा सकती है। महिला सशक्तिकरण और 2050 का बिहार विषय पर यह प्रतियोगिता जुलाई के पहले सप्ताह में पटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित की जाएगी।