Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna news: महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए "शक्ति दल" का गठन, नौ स्थानों पर हुई तैनाती

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:20 PM (IST)

    टीम शुरुआत में नौ क्षेत्रों में सक्रिय रहेगी। महिलाएं इनसे फोन पर भी अपनी समस्या बता सकती हैं। शक्ति दल उनकी पहचान गोपनीय रखेगा। उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगा। पटना पुलिस सभी महिलाओं और बच्चियों से अपील किया कि वे निर्भीक होकर अपनी बात रखें पटना पुलिस उनके सहयोग के लिए हमेशा सक्रिय है।

    Hero Image
    महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए "शक्ति दल" का गठन, नौ स्थानों पर हुई तैनाती सांकेतिक तस्वीर

    संवाददाता, पटना। महिलाओं के सशक्तीकरण और उनकी सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस ने "शक्ति दल" का गठन किया है। स्कूल, कालेज से लेकर कोचिंग संस्थान के बाहर और वैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सक्रिय रहेगा, जहां महिलाओं की सक्रियता अधिक होती है। शक्ति दल में दो टीमों का गठन किया गया है। इसमें दो महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला बल को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह टीम शुरुआत में नौ क्षेत्रों में सक्रिय रहेगी। महिलाएं इनसे फोन पर भी अपनी समस्या बता सकती हैं। शक्ति दल उनकी पहचान गोपनीय रखेगा। उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगा। पटना पुलिस सभी महिलाओं और बच्चियों से अपील किया कि वे निर्भीक होकर अपनी बात रखें, पटना पुलिस उनके सहयोग के लिए हमेशा सक्रिय है। यह टीम शिक्षण संस्थानों के खुलने एवं बंद होने के समय पर विशेष तौर पर सक्रिय रहेगी।

    महिलाओं और छात्राओं से संवाद और निराकरण का प्रयास

    यह दल महिलाओं-छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी। उनका निराकरण करने का प्रयास करेंगी। उन्हें अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित और उनकी काउंसिलिंग कराने का भी कार्य करेगी। शक्ति दल में दो टीम का गठन किया गया है। एक टीम गांधी मैदान पटना से पूर्वी क्षेत्र में तथा दूसरी टीम गांधी मैदान से पश्चिम क्षेत्र में सक्रिय रहेगी।

    फोन कर भी बता सकती है अपनी समस्याएं

    टीम एक का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अफसा परवीन ( 9296598170) एवं टीम दो का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक माला शर्मा (9296580210) करेंगी । महिलाएं इनसे फोन पर भी अपनी समस्या बता सकती हैं, उनकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। जल्द ही अन्य स्थानों पर टीमों का गठन किया जाएगा।

        यहां सक्रिय रहेगी टीम

    • -पटना वीमेंस कालेज
    • -माउंट कार्मेल स्कूल
    • -जेडी वीमेंस कालेज
    • -नौट्रेडम एकेडमी
    • -एएन कालेज
    • -मुसल्लहपुर हाट
    • -भिखना पहाड़ी
    • -एनआइटी घाट
    • -सेंट जेवियर स्कूल