पटना में यातायात व्यवस्था का बुरा हाल, सड़क पर बिजली के खंभे और गड्ढों ने बढ़ाई मुसीबत
पटना सिटी में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। गायघाट समेत कई मार्गों पर भीषण जाम लगा जिसमें एंबुलेंस और वीआईपी गाड़ियां भी फंसी रहीं। पुलिस की अनुपस्थिति के कारण नागरिकों ने खुद यातायात संभाला। सड़क पर विद्युत पोल और गड्ढे भी जाम का कारण बने। यातायात डीएसपी को सूचना देने पर उन्होंने जवान भेजने की बात कही।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है। जगह-जगह बने पोस्ट पर तैनात यातायात व थानों के पुलिसकर्मी वाहनों को रोक कर जांच व जुर्माना करने में डटे रहते हैं।
गुरुवार की दोपहर भी गायघाट में महात्मा गांधी सेतु के नीचे कई पुलिस कर्मी इसी काम में मुस्तैद दिखे। गायघाट में ही सिटी कोर्ट रोड, न्यायिक प्रशिक्षण व महिला महाविद्यालय रोड, एनएमसीएच मार्ग, गांधी सेतु जाने वाला बिस्कोमान मार्ग, शेरशाह पथ, डंका इमली गोलंबर, मीनाबाजार मार्ग पर चौतरफा जाम लगा रहा।
इस जाम में सैकड़ों वाहन के साथ हजारों लोग घंटे भर तक फंसे रहे। जाम में एंबुलेंस, स्कूली वाहन, पुलिस जीप, कई वीआइपी वाहनों का भी पहिया रुका रहा। लोग बिलबिलाते और आक्रोशित होते रहे।
इस जाम से निजात दिलाने के लिए इन मार्गों पर एक भी पुलिस कर्मी नहीं थे। नागरिकों ने फोन से जब यातायात डीएसपी अनिल कुमार को गायघाट क्षेत्र में चौतरफा भीषण जाम लगने की सूचना दी, तो उन्होंने तुरंत जवान भेजने की बात कही।
एनएमसीएच जाने वाले मार्ग में डंका इमली के स्थायी रैन बसेरा के समीप बीच सड़क पर दो जगह लगे दो-दो बिजली के पोल, कई महीनों से बीच सड़क को पानी निकासी के लिए खोद कर छोड़े जाने, अतिक्रमण के कारण जाम गंभीर होता रहा।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पुलिस के न रहने, विद्युत पोल और गड्ढे के कारण हर दिन यहां इसी तरह जाम लगता है। समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में किसी विभाग द्वारा पहल नहीं की जा रही है। नागरिकों एवं दुकानदारों ने सड़क पर उतर कर यातायात व्यवस्था की कमान संभाली तब लगभग एक घंटे बाद वाहनों को गति मिल सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।