Sawan 2025 PHOTOS: बिहार के मंदिरों में गूंजा 'हर-हर महादेव', सावन के पहले सोमवार पर लगी भक्तों की लंबी लाइन
आज सावन के पहले सोमवार को बिहार के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर सीतामढ़ी के वाल्मीकेश्वर नाथ धाम और शिवहर के भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए लंबी कतारें लगी हैं। भक्तों ने भगवान शिव की आराधना की और जलाभिषेक किया। मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

जागरण संवाददाता, पटना। आज यानी 13 जुलाई को सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस दिन सावन का पहला सोमवार व्रत और गजानन संकष्टी चतुर्थी मनाई जा रही है। आज से ही देशभर के शिवभक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। वहीं, बिहार के कई प्रसिद्ध मंदिरों की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
मुजफ्फरपुर: सावन माह की सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतार। जागरण
सावन माह की सोमवारी को कांवरिये बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करते हुए। जागरण
सीतामढ़ी: सुरसंड में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बाबा वाल्मीकेश्वर नाथ धाम में पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है। जागरण
सीतामढ़ी: सुरसंड भारत नेपाल सीमा पर स्थित बाबा वाल्मीकेश्वर नाथ धाम में पहली सोमवारी को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। जागरण
शिवहर: सावन की पहली सोमवारी पर बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर देकुली धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु। जागरण
शिवहर: देकुली धाम में श्रद्धालुओं की कतार। जागरण
शिवहर: देकुली मंदिर गेट पर श्रद्धालुओं की भीड़। जागरण
शिवहर: देकुली धाम में व्यवस्था का जायजा लेते एसडीओ व एसडीपीओ।
सीतामढ़ी: हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचे श्रद्धालु।
बगहा : रामनगर स्थित नीलकंठ नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।